यूपी उत्तम प्रदेश

देवरिया, कुशीनगर में खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज

गो यूपी न्यूज़
Go Gorakhpur - Uttar pradesh News

Gorakhpur: योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए मेडिकल की यूजी और पीजी की सीटें बढ़ाने के बाद पैरामेडिकल (नर्सिंग) की सीटों में बड़े पैमाने पर वृद्धि करने जा रही है. सीएम की पहल पर 20 जिलों में नये राजकीय नर्सिंग कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि पांच जिलों में निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इन जिलों में देवरिया, कुशीनगर, कानपुर देहात, सोनभद्र, और पीलीभीत में कॉलेज निर्माण को स्वीकृति दी गई है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 25 जिलों में नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से प्रदेश के कई छोटे शहरों में भी छात्र न सिर्फ सरकारी फीस पर नर्सिंग की पढ़ाई कर सकेंगे, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकेंगे. सीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को कॉलेजों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके. 

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश के छात्रों को मेडिकल और पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन