महाकुंभ 2025

महाकुंभ: 31 करोड़ ने लगाई डुबकी, अमेरिका की आबादी से भी ज़्यादा पहुंचेगा आंकड़ा

महाकुंभ: 31 करोड़ ने लगाई डुबकी, अमेरिका की आबादी से भी ज़्यादा पहुंचेगा आंकड़ा

Follow us

महाकुंभ: 31 करोड़ ने लगाई डुबकी, अमेरिका की आबादी से भी ज़्यादा पहुंचेगा आंकड़ा
महाकुंभ: 31 करोड़ ने लगाई डुबकी, अमेरिका की आबादी से भी ज़्यादा पहुंचेगा आंकड़ा

Mahakumbh in Prayagraj: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अब तक 31 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. यह संख्या दुनिया के 192 देशों की आबादी से भी ज़्यादा है. महाकुंभ में अब तक पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या पाकिस्तान और इंडोनेशिया की आबादी से भी ज़्यादा है. गौरतलब है कि इंडोनेशिया और पाकिस्तान की जनसंख्या क्रमशः 28 करोड़ और 25.35 करोड़ है.

जिस तरह से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, उससे अनुमान है कि वसंत पंचमी तक यह संख्या 35 करोड़ तक पहुंच सकती है. यह संख्या अमेरिका की 34.64 करोड़ की आबादी से भी ज़्यादा होगी. उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही दावा कर चुकी है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा.

तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है. अनुमान है कि इन स्नानों में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु और आएंगे.

तृप्ति श्रीवास्तव

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन