बस्ती

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, डायवर्जन की अवधि पांच फरवरी तक बढ़ी

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, डायवर्जन की अवधि पांच फरवरी तक बढ़ी

Follow us

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, डायवर्जन की अवधि पांच फरवरी तक बढ़ी
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़, डायवर्जन की अवधि पांच फरवरी तक बढ़ी

Gorakhpur: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अयोध्या में प्रशासन ने फोरलेन पर चल रहे डायवर्जन की अवधि पांच फरवरी तक बढ़ा दी है. इससे 27 जनवरी से डायवर्जन खुलने का इंतजार कर रहे ट्रक चालक और स्थानीय लोग परेशान हैं.

डायवर्जन के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कई लोग समय से अपने काम पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और बच्चों का स्कूल भी छूट रहा है. 27 जनवरी को डायवर्जन हटने की उम्मीद में बैठे ट्रक चालकों को अब पांच फरवरी तक इंतजार करना होगा. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज से अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु लौट रहे हैं, इसलिए फोरलेन पर आवागमन खोलना खतरनाक हो सकता है. मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं की वापसी के साथ ही अयोध्या में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है.

प्रिया श्रीवास्तव

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन