Gorakhpur: नगर निगम में शामिल 10 नए वार्डों में लोगों को सुबह-शाम टहलने के लिए पार्क बनाने की तैयारी है. फिलहाल छह वार्डों में तीन करोड़ रुपये से सात पार्क बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत इसे स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ इसका शिलान्यास करेंगे.
पार्कों में होंगी ये सुविधाएं: इन पार्कों में पाथवेज, टॉयलेट, चहारदीवारी, स्ट्रीट लाइट के साथ ही किड्स जोन भी बनाया जाएगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. पार्कों को हरा-भरा बनाने के लिए फूलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे.
इन वार्डों में बनेंगे पार्क: मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर तीन रानीडीहा, वार्ड नंबर छह खोराबार, वार्ड 11 बड़गो, वार्ड 13 संझाई और वार्ड 37 भरवलिया में एक-एक जबकि वार्ड 30 गुलरिहा में दो पार्क विकसित किए जाएंगे.
ये होगी लोकेशन: रानीडीहा में कालिंदी गैस गोदाम रोड पर, खोराबार के बिंद टोलिया में, बड़गो में वृद्धा आश्रम के पास, भरवलिया में, संझाई वार्ड के शेखपुरवा में पंचायत भवन के निकट और गुलरिहा वार्ड के पुरैना व नौतन में मदरसा के निकट पार्क बनाए जाएंगे.