
Gorakhpur: खजनी इलाके के आशापार गांव निवासी राम प्रसाद निषाद (रामा) के घर में शनिवार-रविवार की रात घुसे चोरों ने 30 हजार रुपए कैश सहित 16 लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी उड़ा दी. पीड़ित के घर में किराये पर रह रहे दो व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ की है. आशंका जतायी जा रही है चोर किसी तीन या चार पहिया वाहन से थे और वे अपने साथ गैस कटर भी लाए थे.
आशापार गांव निवासी राम प्रसाद उर्फ रामा के मकान के पीछे लगे चैनल लगा है. शनिवार-इतवार की रात चोरों ने चैनल का ताला काट दिया. घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी, अटैची, बॉक्स के ताले तोड़ डाले और कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
पीड़ित राम प्रसाद उर्फ रामा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि चोरों के हाथ 30 हजार रुपए नकद, सोने के चार हार, कान सेट 04 पीस, सोने का टीका तीन पीस, सोने का झुमका छह पीस, सोने का ब्रेसलेट हाथ का दो पीस, नथिया तीन पीस, सोने का लाकेट छह, मंगल सूत्र दो, कान की बाली एक, पाजेब चार, फुल चांदी का करधनी तीन, चांदी कि एक हाफ करधन, 16 चांदी का छड़ा, सात सोने की अंगूठी, बच्चों की पायल, करधन, कंगन, सोने की चेन एक सेट आदि ज्वैलरी चुरा ली. पीड़ित ने बताया कि चोरी गयी ज्वैलरी की कीमती 16 लाख के आसपास है.
पीड़ित के अनुसार चार माह बाद वह बेटी की शादी करने वाले हैं. सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई थीं. राम प्रसाद ने बताया कि चोर वाहन लेकर आये थे. बताया जा रहा है कि वाहन को घर से 200-250 मीटर दूर खड़ा किया था. राम प्रसाद दो भाई हैं. छोटे भाई व उनका परिवार मुम्बई में रहता है. उनके परिवार की भी ज्वैलरी घर में थी.

गोरखपुर-लखनऊ के सफर में बचेगा 2 घंटा, कल से शुरू होगी लिंक एक्सप्रेस वे नॉनस्टॉप बस

जब कुत्ते की तरह भौंकने लगी गाय तो बदहवास गए गांव के लोग, एंटी रैबीज लगवाने के लिए भागे अस्पताल

स्वच्छ और स्मार्ट गोरखपुर की ओर एक कदम, नगर निगम ने सोलर पैनल लगाने पर दी 15% टैक्स छूट

3 महीने पुराने गोरखपुर-सोनौली फोरलेन के अंडरपास में 17 दरारें, मरम्मत कम, दरारें ‘ढंकने’ में लगी कंपनी

डीडीयू में मीडिया लैब की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र

अलमारी से नौ लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हुआ रिश्तेदार का बेटा

पराली जलाने पर कार्रवाई तेज, पिपराइच में सेटेलाइट से पकड़े गए पांच किसान, महराजगंज में 7 गिरफ्तार

कामिनी कौशल के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर! 98 की उम्र में ली अंतिम सांस

डाक विभाग का सर्वर हुआ ठप! स्पीड पोस्ट से लेकर पैसे निकालने तक, ग्राहकों को लौटना पड़ा निराश

एम्स गोरखपुर में डे केयर कीमोथेरेपी यूनिट शुरू, संयुक्त सचिव ने शोध और सुपर स्पेशलिटी सेवाओं पर दिया ज़ोर











