Gorakhpur: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गांगरानी, कुशीनगर में अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए संविदा एवं अनुबंध के आधार पर शिक्षकों के नियोजन हेतु साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। विद्यालय विभिन्न विषयों के पीजीटी, टीजीटी, प्राथमिक शिक्षक, बालवाटिका शिक्षक, कम्प्यूटर अनुदेशक, परामर्शदाता, नर्स, विशेष शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षक के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है।
इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय की वेबसाइट https://gangrani.kvs.ac.in/ से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति एवं मूल प्रमाण-पत्रों के साथ अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए विद्यालय में उपस्थित होंगे।
साक्षात्कार 4 मार्च 2025 और 5 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। 4 मार्च को पीजीटी (गणित), टीजीटी (जीव विज्ञान), टीजीटी (सामाजिक विज्ञान), टीजीटी (संस्कृत), कम्प्यूटर अनुदेशक, बालवाटिका-3 (नर्सरी शिक्षक) एवं नर्स के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। 5 मार्च को प्राथमिक शिक्षक, काउंसलर, विशेष शिक्षक (Special Educator) तथा खेल प्रशिक्षक के पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।
इन पदों के संबंध में जो विज्ञापन जारी किया गया है उसके अनुसार, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह संविदा के आधार पर अंशकालिक नियुक्ति है। नियुक्ति पैनल में से विद्यालय में पद रिक्त होने पर या विद्यालय की आवश्यकतानुसार एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार ही की जाएगी। पैनल में नाम होना नियुक्ति की गारंटी नहीं देता है।