Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा “I-KOAL 2025: International Conference on Knowledge Organization in Academic Libraries” का आयोजन 20-22 फरवरी को किया जा रहा है। यह सम्मेलन Library Professionals Association (LPA), New Delhi और केन्द्रीय पुस्तकालय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
सम्मेलन की थीम “डिजिटल युग में अभिनव पुस्तकालय प्रथाएं: विकसित भारत 2047 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ तालमेल” है।
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन द्वारा की जाएगी। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. संजय श्रीवास्तव, माननीय कुलपति, मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय होंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. एन. रहा, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय पुस्तकालय, भारत होंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर से इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के पुस्तकालय विज्ञान विशेषज्ञ एवं शिक्षाविद भाग लेंगे, जिनमें डॉ. हाबिल जीन-चार्ल्स लामिरल, प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रासबर्ग, फ्रांस, तथा श्री इशियाका चिका तथा श्री हुसैनी मुशा नाइज़ीरिया से आ चुके हैं। सम्मेलन में पुस्तकालय विज्ञान के वैज्ञानिकों द्वारा 80 शोध पत्र पढ़े जाएंगे।
इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य डिजिटल युग में पुस्तकालय सेवाओं के आधुनिकीकरण, नवीनतम तकनीकों के उपयोग, भारतीय ज्ञान परंपरा नाथपंथ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप विकसित भारत 2047 के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना है।