Kangana ’emergency’: अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. कंगना रनौत ने 17 अक्टूबर को एक पोस्ट में बताया कि फिल्म की टीम को सेंसर सर्टिफिकेट मिला है और वह जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे.
कंगना ने अपने फैंस और शुभचिंतकों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस घड़ी में उनका साथ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम यह घोषणा करते हुए खुश हैं कि हमें हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे. आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद.’
यह फैसला तब आया है जब हाल ही में यह खबर आई थी कि फिल्म के निर्माता, जी स्टूडियोज, ने बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए सभी संशोधनों और हटाने के लिए सहमति जताई है.
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारतीय राजनीति के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर आधारित है और इसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने एक्टिंग की है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है, और अब जबसे सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दिखाई है, तब से कंगना के फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है.
फिल्म की रिलीज की तारीख की डेट के साथ ही कंगना ने अपने फैंस के साथ एक नई उम्मीद जगाई है, और अब सभी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस के अलावा, महिमा चौधरी, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तसपड़े, भूमिका चावला और विशाक नैयर के अलावा भी कई अन्य नेता हैं.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 27 नवंबर से मिलेंगे फॉर्म, लास्ट डेट 10 दिसंबर
क्यूआर कोड से कर सकेंगे कूड़ा उठाने वाली टीम को पेमेंट
खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दर्ज होगा दुष्कर्म का केस
घर के सामने पोखरी में डूबने से दो मासूमों की मौत, दो की हालत नाजुक
चंद्रमा पर जल: वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवीनतम जानकारी ने किया रोमांचित
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.