कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को स्क्रीनिंग की मंजूरी

Kangana ’emergency’: अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिल गई है. कंगना रनौत ने 17 अक्टूबर को एक पोस्ट में बताया कि फिल्म की टीम को सेंसर सर्टिफिकेट मिला है और वह जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे.

कंगना ने अपने फैंस और शुभचिंतकों का भी शुक्रिया किया, जिन्होंने इस घड़ी में उनका साथ दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम यह घोषणा करते हुए खुश हैं कि हमें हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे. आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद.’

यह फैसला तब आया है जब हाल ही में यह खबर आई थी कि फिल्म के निर्माता, जी स्टूडियोज, ने बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए सभी संशोधनों और हटाने के लिए सहमति जताई है.

कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारतीय राजनीति के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर आधारित है और इसमें कई जानी-मानी हस्तियों ने एक्टिंग की है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है, और अब जबसे सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दिखाई है, तब से कंगना के फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है.

फिल्म की रिलीज की तारीख की डेट के साथ ही कंगना ने अपने फैंस के साथ एक नई उम्मीद जगाई है, और अब सभी इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस के अलावा, महिमा चौधरी, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, अनुपम खेर, श्रेयस तसपड़े, भूमिका चावला और विशाक नैयर के अलावा भी कई अन्य नेता हैं.


Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By प्रिया श्रीवास्तव

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. गोगोरखपुर.कॉम के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.