आसपास बहराइच

राम गोपाल को गोली मारने का आरोपी सरफराज मुठभेड़ में घायल

राम गोपाल को गोली मारने का आरोपी सरफराज मुठभेड़ में घायल
राम गोपाल को गोली मारने का आरोपी सरफराज मुठभेड़ में घायल

Bahraich Update: बहराइच में युवक रामगोपाल मिश्र को गोली मारने के आरोपी सरफराज और उसके सहयोगी मोहम्मद तालीम को बहराइच पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दबोच लिया. दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे. मुठभेड़ में दोनों को पैर में गोली लगी है. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे.

बहराइच पुलिस को इनपुट मिला था कि सरफराज नेपाल भागने की फिराक में है. गुरुवार को पुलिस ने नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर पर नाकेबंदी की और सरफराज और उसके साथी मोहम्मद तालीम को घेर लिया. पुलिस ने दोनों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन दोनों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. जबावी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सरफराज और मोहम्मद तालीम घयाल हो गए. दोनों को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने एक समाचार चैनल को बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे गोलीबारी और गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली है.” एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि हत्या और उसके बाद हुई हिंसा की जांच कर रही बहराइच पुलिस को एक आरोपित के नेपाल में संबंध होने का पता चला था.

गौरतलब है कि बहराइच जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में रविवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल के बाहर कथित तौर पर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़की थी. वहां से गुजर रहे समूह में शामिल 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस घटना से इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई तथा गुस्साई भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूमों, अस्पतालों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.


गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन