Gorakhpur: गोरखपुर में शुक्रवार से शुरू हुए गोरखपुर महोत्सव 2025 के बालीवुड नाइट में सुप्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने अपने सुरों का जादू बिखेरा. उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. युवा दर्शकों में उनका विशेष आकर्षण दिखा और वे उनके गानों पर झूमते नजर आए. जुबिन के तरानों ने युवाओं को सर्दी में भी गर्मी का अहसास कराया.
नौटियाल का हौसला बढ़ाने के लिए गोरखपुर सदर से सांसद एवं भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन शुक्ला भी मंच पर कुछ समय के लिए आए. कड़ाके की ठंड में भी आयोजित इस बालीवुड नाइट में जुबिन ने युवा दर्शक खूब झूमे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने सभी प्रमुख हिट गानों को पूरी शिद्दत के साथ गाया.
उल्लेखनीय है कि जुबिन नौटियाल को फिल्म “बजरंगी भाईजान” के गीत “जिंदगी कुछ तो बता” के लिए 8वें मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स 2016 में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. उनकी एक और उपलब्धि विजनेस में प्राप्त राइजिंग म्यूजिकल स्टार अवार्ड-2015 है. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं. उनके प्रसिद्ध गानों में ‘तुम ही आना’ और ‘किन्ना सोना’ शामिल हैं.
सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम देर रात तक चला और उन्होंने अपनी गायकी और विशेष अंदाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
जुबिननौटियाल #गोरखपुरमहोत्सव #बालीवुडनाइट #गायक #कार्यक्रम