Gorakhpur: ठग कब किस रूप में सामने आ जाएं, यह समझ पाना मुश्किल होता है. हरिद्वार का बाबा बनकर एक महिला से ठगी का मामला थाने पहुंचा है. घटना 26 दिसंबर की है. शाहपुर थाने के पास एक महिला से डॉक्टर के क्लिनिक का पता पूछने के बहाने दो युवकों ने उसे रोक लिया और जालसाजी से उसके जेवर उतरवा लिए. युवकों ने खुद को हरिद्वार का बाबा बताया था. घटना से सदमे में आई महिला ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया. बाद में बेटियों को जानकारी दी तो बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
शक्तिनगर कॉलोनी, बशारतपुर निवासी एमएम लाल श्रीवास्तव की पत्नी शीला श्रीवास्तव ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर की दोपहर 2.15 बजे वह थाना शाहपुर वाले चौराहे पर सामान खरीदने गई थीं. वहां पर अचानक दो युवक आए और हड्डी के डॉक्टर सिसौदिया का पता पूछने लगे. इसके बाद युवकों ने खुद को हरिद्वार का बाबा बताकर बातें करने लगे. जब तक वह कुछ समझ पातीं, दोनों युवक उन्हें थाने के बगल में स्थित अशोक के पेड़ के पास ले गए. वहां पर उन्होंने महिला के जेवर, जिनमें दो सोने की चूड़ी (30 ग्राम), एक चेन और एक सोने की अंगूठी शामिल थी, उतरवा लिए. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
#ठगी #चोरी #जालसाजी #पुलिस #हरिद्वार