जॉब अलर्ट

Jobs this week: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में आईं 52 हजार ​भर्तियां

सरकारी नौकरियों की जानकारी का कॉलम

Follow us

Jobs this week: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में आईं 52 हजार ​भर्तियां
Jobs this week: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में आईं 52 हजार ​भर्तियां

Jobs this week: इस हफ्ते कई सरकारी नौकरियों ने दस्तक दी है. इन नौकरियों के लिए योग्यता, उम्र, आवेदन से जुड़ा सारा विवरण अभ्यर्थी नियोक्ता के आधिकारिक लिंक से प्राप्त कर सकते हैं. आधिकारिक लिंक यहां दिया गया है. यह जानकारी सिर्फ सूचनार्थ है ताकि कोई मौका चूक न जाए. तो देर किस बात की…ये सूची है इस हफ्ते की जॉब लिस्टिंग की.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर

  • पद: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
  • कुल पद: 52,453
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 अप्रैल, 2025
  • आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
  • आवेदन लिंक: rssb.rajasthan.gov.in

यूजीवीसीएल

  • पद: ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप
  • कुल पद: 56
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल, 2025
  • स्टाइपेंड: ₹9,000 प्रति माह
  • आवेदन लिंक: ugvcl.com

आईआरसीओएन

  • पद: इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर
  • कुल पद: 20
  • वॉक-इन-इंटरव्यू: 2 से 8 अप्रैल, 2025
  • योग्यता: स्नातक और अन्य
  • आवेदन लिंक: ircon.org

रेल व्हील फैक्ट्री

  • पद: अप्रेंटिसशिप
  • कुल पद: 192
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 1 अप्रैल, 2025
  • आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष
  • आवेदन लिंक: rwf.indianrailways.gov.in

एसआरएफटीआई

  • पद: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य
  • कुल पद: 28
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 मार्च, 2025
  • योग्यता: स्नातकोत्तर और अन्य
  • आवेदन लिंक: srfti.ac.in

कर्मचारी राज्य बीमा निगम

  • पद: फुल टाइम और पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट
  • कुल पद: 13
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च, 2025
  • योग्यता: एमबीबीएस और अन्य
  • आवेदन लिंक: esic.gov.in

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन