गोरखपुर शहर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे थे जेपी |
Lok Nayak Jai Prakash Narayan: लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने वर्ष 1952 में गोरखपुर स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के मैदान में भाषण दिया था। वहां यहां आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की एक बड़ी रैली को संबोधित करने आए थे। इस रैली में यूनियन के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। गौरतलब है कि 14 अप्रैल 1952 को तिरहुत रेलवे, असम रेलवे, बांबे, बड़ोदरा तथा सेंट्रल इंडिया रेलवे को मिलाकर पूर्वोत्तर रेलवे अस्तित्व में आया था। इसी वर्ष गोरखपुर में ही आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) का वार्षिक अधिवेशन हुआ था। अधिवेशन में जयप्रकाश नारायण एआइआरएफ के अध्यक्ष बने थे।
इस रैली में जेपी ने कहा था कि यूनियन को कभी भी राजनीतिक पार्टियों का हथियार नहीं बनने देना है। गौरतलब है कि पूरी तरह राजनीति में आने के बाद जय प्रकाश नारायण ने आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन जीवन पर्यंत रेलकर्मियों की लड़ाई लड़ते रहे। समय के साथ ओटी मेंस यूनियन भले ही एनई रेलवे मजदूर यूनियन के रूप में परिवर्तित हो गई। लेकिन आज भी लोकनायक के बताए रास्ते पर ही चल रही है।
आजादी के बाद से ही पूर्वोत्तर रेलवे में एआइआरएफ, ओटी मेंस यूनियन और आसाम रेलवे इंपलाइज यूनियन का बोलबाला था। जिसके सर्वाधिक पदाधिकारी बिहार, आसाम व बंगाल के थे। दोनों यूनियनें एआइआरएफ से संबद्ध थीं।