“वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाएँ” विषयक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन
गोरखपुर: राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा “वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाएँ” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह, माननीय सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. गोपाल प्रसाद, चीफ प्रॉक्टर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो. शिव शरण दास (पूर्व छात्र अधिष्ठाता), श्री अजय श्रीवास्तव, प्रो. भारत भूषण एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक श्री सुरेश कुमार सौरभ (वाराणसी) उपस्थित रहे।
भारत एवं नेपाल के कलाकारों ने लिया भाग
इस प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न राज्यों तथा पड़ोसी देश नेपाल के कलाकारों ने भाग लेकर भगवान बुद्ध और जातक कथाओं पर आधारित अपनी कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं। संग्रहालय के उप निदेशक डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कला के माध्यम से बुद्ध के संदेश को प्रस्तुत किया
मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्र अद्भुत हैं और भगवान बुद्ध तथा जातक कथाओं के संदेश को सार्थक रूप से प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएँ सकारात्मकता और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण हैं, जो इन कलाकृतियों में स्पष्ट झलकती हैं।
बुद्ध की शिक्षाओं का महत्व
प्रो. गोपाल प्रसाद ने कहा कि भगवान बुद्ध “लाइट ऑफ एशिया” हैं और उनकी जातक कथाएँ प्रेम, दया, करुणा और नैतिकता की शिक्षा देती हैं। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम है।
संग्रहालय की भूमिका सराहनीय
प्रो. शिव शरण दास ने संग्रहालय प्रशासन को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। डॉ. यशवंत सिंह राठौर ने कहा कि युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर किए जाएंगे।
इस अवसर पर सुनील कुमार मौर्या, वीरेंद्र वर्मा, सरोज रानी, सोमा आनंद, अंकित वर्मा, संध्या यादव, शुचिता सिंह, मोनू विश्वकर्मा, आशा सिंह, सुमित ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
- Gorakhpur Budget 2025-26: सीएम सिटी में सड़कों और नालों के लिए खुलेगा खजाना, नगर निगम का बजट देख गदगद हुए लोग
- गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर
- इंतज़ार खत्म! कल से शुरू हो रहा गोरखपुर महोत्सव, रवि किशन और मैथिली ठाकुर के साथ मनेगा जश्न
- महराजगंज न्यूज़: नेपाल सीमा पर संदिग्ध चीनी महिला हिरासत में, आईबी और एसएसबी जांच में जुटी
- गोरखपुर न्यूज़: 6 साल पहले लापता हुआ था युवक, गाजीपुर में इस हाल में मिला, हुई घर वापसी
- अब नौकरी के साथ करें पढ़ाई! राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी में दाखिला शुरू, बिना भागदौड़ ऐसे करें आवेदन