नेशनल

राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम और प्रेमी राज की शातिर साजिश का खुलासा

राजा रघुवंशी हत्याकांड: हनीमून की हॉरर स्टोरी में अभी इन सवालों का जवाब है बाकी

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शिलांग पुलिस का मानना है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर बेहद शातिर तरीके से इस हत्याकांड की साजिश रची थी।

शातिर योजना: सोनम ने राज को इंदौर में रोका, हत्यारों को शिलांग भेजा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने हत्या को अंजाम देने के लिए बेहद चालाकी भरी योजना बनाई थी। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह को हत्यारों का इंतजाम करने और उन्हें शिलांग भेजने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन खुद राज को इंदौर में ही रहने का निर्देश दिया। इसका मकसद यह था कि साजिश पर कोई शक न हो और पुलिस की पकड़ में आने का खतरा कम हो जाए।

पुलिस सूत्रों का मानना है कि यदि राज कुशवाह भी शिलांग जाता, तो सोनम के परिवार वालों को शक हो सकता था, जिससे यह पूरी साजिश उजागर हो सकती थी। यही कारण है कि सोनम ने राज को इंदौर में ही रखकर हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को शिलांग भेजा। गाजीपुर से पटना तक सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाते समय शिलांग पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसकी चालाकी और शातिर दिमाग का पता चला है।

मैट्रिमोनियल ऐप से हुई थी शादी, हनीमून पर हत्या

सोनम और राजा की शादी इसी साल जनवरी में रघुवंशी समाज के मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच कई बार बातचीत के बाद 11 मई को उनकी शादी हुई थी। शादी के महज नौ दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे।

हनीमून के दौरान ही 23 मई को नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे से चेकआउट करने के बाद राजा की हत्या कर दी गई और उनके शव को वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में फेंक दिया गया। राजा का शव 2 जून को बरामद हुआ, और सोनम को 9 जून को गाजीपुर से पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी तथ्य सामने आएंगे।


हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…