एनईआर

मकर संक्रांति: नकहा रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों का स्टॉपेज, सहायता बूथ भी बना

मकर संक्रांति: नकहा रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों का स्टॉपेज, सहायता बूथ भी बना

Gorakhpur: रेलवे प्रशासन ने मकर संक्रांति (खिचड़ी) के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए विशेष तैयारी की है. मेला अवधि में गोरखपुर से नौतनवा के मध्य 05016 नौतनवा-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी चलाई जा रही है. इस खंड पर चलने वाली सभी 08 एक्सप्रेस और विशेष गाड़ियों का ठहराव नकहा जंगल स्टेशन पर प्रदान किया गया है. 

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त कर्मियों को गोरखपुर जंक्शन, गोरखपुर कैंट और नकहा जंगल स्टेशनों पर तैनात किया गया है. उद्घोषणा प्रणाली, पूछताछ कार्यालय और सहायता बूथ पर कार्यरत रेलकर्मी यात्रियों को गंतव्य तक यात्रा करने के लिए वैकल्पिक गाड़ियों का सुझाव और ट्रेन संचालन की अद्यतन सूचना प्रदान कर रहे हैं. स्टेशनों पर साफ़-सफ़ाई के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

मकर संक्रांति: नकहा रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों का स्टॉपेज, सहायता बूथ भी बना
नकहा में हेल्प डेस्क

गोरखपुर स्टेशन के कैब-वे में एक अनारक्षित टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई है. गोरखपुर स्टेशन के दक्षिण निकास की तरफ़ 09 और उत्तर निकास की तरफ़ 03 अनारक्षित टिकट काउंटर कार्यरत हैं. प्लेटफ़ॉर्म नंबर 01 पर रेलवे चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा बूथ लगाया गया है. गोरखपुर के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 01 और 09 पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ लगाए गए हैं.

नकहा जंगल स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म नंबर 01 पर रेलवे चिकित्सालय द्वारा चिकित्सा सहायता बूथ लगाया गया है. इसके अतिरिक्त, यात्री सहायता बूथ और राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल सहायता बूथ 24 घंटे कार्यरत हैं. टिकट जाँच कर्मचारियों को 24 घंटे यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात किया गया है. नकहा जंगल स्टेशन पर दो अनारक्षित टिकट काउंटर कार्यरत हैं और उद्घोषणा प्रणाली से यात्रियों के लिए उद्घोषणा की जा रही है.

यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए प्लेटफ़ॉर्मों, उपरिगामी पुलों और सर्कुलेटिंग एरिया में समुचित प्रकाश की व्यवस्था की गई है. जनसूचना प्रणाली के माध्यम से यात्रियों से बिना टिकट यात्रा न करने, ट्रेन की छत और पायदान पर यात्रा न करने, ज्वलनशील/विस्फोटक/हानिकारक सामग्री लेकर न चलने, स्टेशन परिसर में गंदगी न करने, अनधिकृत व्यक्तियों से खानपान सामग्री न ख़रीदने और दलालों के माध्यम से टिकट न ख़रीदने की अपील की जा रही है.

#मकर_संक्रांति #रेलवे #गोरखपुर #यात्री_सुविधा #सुरक्षा

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन