अच्छी खबर एडिटर्स पिक

सीएम देंगे शहर के इन इलाकों को हेल्थ एटीएम की सौगात, देखें पूरी लिस्ट

सीएम देंगे शहर के इन इलाकों को हेल्थ एटीएम की सौगात, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated on December 31, 2023 11:08 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

55 तरह की जांच हो सकेगी, स्क्रीन पर तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

Health ATM

 

Health ATM in Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाइटेक चिकित्सा सेवा का विस्तार करते हुए रविवार को 19 हेल्थ एटीएम की सौगात देंगे. हेल्थ एटीएम के शुभारंभ समारोह के अवसर पर सीएम योगी रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित करेंगे.

गौरतलब है कि सीएम पिछले साल 14 सितंबर को स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा और इस वर्ष जून में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (भटहट सहजनवां जंगल कौड़िया, पाली, चौरीचौरा, खुटहन तथा सरहरी) के लिए हेल्थ एटीएम का उद्घाटन कर चुके हैं. 30 दिसंबर को दोपहर बाद वह जनपदवासियों को 19 नए हेल्थ एटीएम का उपहार देंगे. इन हेल्थ एटीएम से करीब 55 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. 

सीएमओ डॉ. आशुतोष दुबे ने मीडिया को बताया कि सांसद रविकिशन के सौजन्य से स्माइल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए गए एटीएम इन स्थानों पर लगाए जाएंगे—

  1. बीआरडी मेडिकल कालेज, 
  2. नेताजी सुभाषचंद्र बोस जिला चिकित्सालय, 
  3. एम्स, 
  4. 100 बेड जिला क्षयरोग सह सामान्य चिकित्सालय नंदानगर, 
  5. जिला न्यायालय परिसर, 
  6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिपराइच 
  7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कैम्पियरगंज, 
  8. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पिपरौली 
  9. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोराबार, 
  10. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उनवल, 
  11. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, 
  12. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, 
  13. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारामंडल, 
  14. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस, 
  15. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, 
  16. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नथमलपुर, 
  17. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर, 
  18. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरना टोला 
  19. नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहद्दीपुर 

इन हेल्थ एटीएम से 15 प्रकार की जांच बिना रक्त के और 40 प्रकार की जांच रक्त से की जाएगी. साथ ही इन हेल्थ एटीएम को टेली कंसल्टेशन की सुविधा से भी जोड़ा जाएगा.

500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के गोरखपुर ब्रांच के चेयरमैन शिवेंद्र विक्रम सिंह व सेक्रेटरी अजय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से गोद लिए गए 500 टीबी रोगियों को सीएम योगी आदित्यनाथ पोषण पोटली के वितरण का शुभारंभ करेंगे. टीबी रोगियों के अलावा 500 बालिकाओं को हाइजीन किट भी वितरित किया जाएगा.

क्या है Health ATM

हेल्थ एटीएम एक वन-स्टॉप डिजिटल टच-पॉइंट एकीकृत मशीन है जिसे सभी पुरानी बीमारियों का निदान करने, प्राथमिक देखभाल और निदान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. स्वास्थ्य देखभाल के लिए एटीएम, बुनियादी विटल्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, गायनोकोलॉजी, क्लिनिकल डायग्नोस्टिक और जीवन रक्षक उपकरण और आपातकालीन सुविधाओं के निदान के लिए नवीनतम डायग्नोस्टिक उपकरण के साथ बनाया गया है. किसी बैंक में रखे एक स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम) की तरह, हेल्थ एटीएम एक टच-स्क्रीन कियोस्क हार्डवेयर है, जिसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के प्रबंधन के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो व्यक्तियों को किसी भी इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउज़र के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
अच्छी खबर सिटी सेंटर

125 एकड़ में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पचास हजार लोग बैठ सकेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की बाधा दूर Gorakhpur: क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए गोरखपुर शहर से
अच्छी खबर

गोरखपुर शहर की पांच खुश-खबरें जो देंगी सुकून

1गोड़धोइया नहर को सुंदर बनाने में टूटेंगे सिर्फ 32 मकानगोड़धोइया नहर के सुंदरीकरण के चलते अधिगृहीत की गई जमीनों की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…