Skip to content
खेल-खिलाड़ी

DDUGU news: 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में निशा ने जीता सिल्वर

DDUGU news: 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में निशा ने जीता सिल्वर
DDUGU news: 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में निशा ने जीता सिल्वर
कुमारी निशा, डीडीयू यूनिवर्सिटी गोरखपुर की छात्रा

गोरखपुर: केआईआईटी भुवनेश्वर में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट के आज तीसरे दिन विश्वविद्यालय एथलेटिक्स टीम की सदस्य कुमारी निशा ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ में 1 घंटा 14 मिनट का समय निकालकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया. यह जानकारी विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राजवीर सिंह ने दी.

हाल में ही रूबी ने जीता ब्रॉन्ज

डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित हो रही है. इसी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स टीम की खिलाड़ी रूबी कश्यप ने भी 10000 मीटर दौड़ में 26 दिसंबर को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था. साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने इस प्रदर्शन के आधार पर आगामी फरवरी माह में आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. टीम मैनेजर डॉ. सुरेंद्र गुप्ता एवं कोच सीपी सिंह ने बताया कि महिला खिलाड़ियों के अलावा पुरुष टीम के अब तक पांच खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

कुलपति ने दी बधाई और शुभकामनाएं

कुमारी निशा की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश कुमार मिश्र उपाध्यक्ष प्रो. विजय चहल एवं प्रो. अलोक कुमार गोयल कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्युश दुबे सचिव डॉ. राजवीर सिंह संयुक्त सचिव डॉ. मनीष पाण्डेय तथा कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी ने भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन