Kushinagar: हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब माघ पूर्णिमा पर वाल्मीकिनगर में स्नान कर मदनपुर देवी का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो सड़क पर खड़े गन्ना लदे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.
मृतकों में हाटा के पगरा स्कूल टोला निवासी मंशा (40), उनके ननदोई देवरिया के महुआडीह क्षेत्र के अवधेश (45), कप्तानगंज क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव निवासी कांता चौहान (65) और सेमरा गांव निवासी ऑटो चालक गगन कुशवाहा (22) शामिल हैं. घायलों में देवरिया निवासी अवधेश की पत्नी भुल्ला (40), हाटा के अथरहा गांव निवासी कालेश्वरी देवी (45), पुष्पा (22), हाटा के परसौनी गांव निवासी रामभवन प्रजापति (60) और पगरा स्कूल टोला निवासी दिवाकर (10) शामिल हैं. सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु माघ पूर्णिमा के अवसर पर वाल्मीकिनगर में स्नान करने गए थे. स्नान के बाद उन्होंने मदनपुर देवी का दर्शन किया और ट्रेन से कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से उन्होंने हाटा जाने के लिए एक ऑटो रिजर्व किया.
हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज के पास उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गन्ना लदे ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.