सिटी सेंटर

सीएम ने दीं कई बड़ी सौगात, शहर को पहली बार मिलीं ये सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर शहर को कई बड़ी सौगात दीं. कल्याण मंडपम में कम दरों पर हो सकेंगे सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन

कल्याण मंडपम: कम दरों पर हो सकेंगे सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन

Follow us

सीएम ने दीं कई बड़ी सौगात, शहर को पहली बार मिलीं ये सुविधाएं
सीएम ने दीं कई बड़ी सौगात, शहर को पहली बार मिलीं ये सुविधाएं

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को शहरवासियों को कई सौगात दी. उन्होंने एक साथ कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कुल 102.71 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 76.40 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं की नींव रखी गई. इनमें शहर के पहले कल्याण मंडपम से लेकर पशु शवदाह गृह, नाला निर्माण, सड़क निर्माण और गोशाला में शेड निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.

कमजोर वर्ग के लिए सौगात है कल्याण मंडपम

मुख्यमंत्री ने 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया. ये मंडपम गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. अब वे कम खर्च में फाइव स्टार जैसी सुविधाओं के साथ अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कल्याण मंडपम पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर शहर को कई बड़ी सौगात दीं. कल्याण मंडपम में कम दरों पर हो सकेंगे सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी ने कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया.

पशु शवदाह गृह: स्वच्छता की ओर बढ़े कदम

4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे शहर में जानवरों के शवों के निस्तारण की समस्या का समाधान होगा और लोगों को गंदगी और बदबू से मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना स्वच्छता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

इन परियोजनाओं से शहर की तस्वीर बदलेगी

मुख्यमंत्री ने 2.46 करोड़ रुपये से महादेवपुरम से रामगढ़ताल तक नाला निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया. इस परियोजना से शहर में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा, 0.68 करोड़ रुपये से एकला बांध से पशु शवदाह गृह तक सड़क निर्माण और 0.97 करोड़ रुपये से महेवा स्थित कान्हा गोशाला में शेड निर्माण का भी लोकार्पण किया गया. ये सभी परियोजनाएं शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

स्वच्छता का संकल्प और सम्मान

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता कॉमिक का विमोचन किया और लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश ने गंदगी के कारण इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों को देखा है, लेकिन स्वच्छ भारत मिशन और डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आज इंसेफेलाइटिस पूरी तरह समाप्त हो गया है. उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया और एक दिवंगत सफाईकर्मी के पिता को आर्थिक सहायता प्रदान की.

मई तक शहर को मिलेंगे तीन और कल्याण मंडपम

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मई तक शहर में तीन और कल्याण मंडपम बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर की पहचान को सुरक्षित रखते हुए घंटाघर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है और शहीद बंधु सिंह पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण भी युद्ध स्तर पर हो रहा है.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन