Malhar Mahotsav: गोरखपुर के गुरु गोरक्षनाथ घाट पर आज से शुरू हो रहे गुरु गोरक्षनाथ मल्हार महोत्सव में कला और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. 29 जून से 6 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में संगीत, नृत्य और हास्य के विविध रंग बिखरेंगे.

भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा महोत्सव का आगाज अपने सुमधुर भजनों से करेंगे. इसके बाद पद्मश्री मालिनी अवस्थी की लोक गायकी, चंदन दास की गजलें, पार्थो सारथी और बंदा बैरागी की प्रस्तुतियां, पं. तरुण भट्टाचार्य का संतूर वादन, नेहा बनर्जी का कथक नृत्य, रोनू मजूमदार की बांसुरी, उस्ताद फैजल कुरैशी का तबला वादन, जली मुखर्जी, साधना सरगम और आराधना सिंह की गायकी जैसे कई अन्य कार्यक्रम होंगे.

महोत्सव के अंतिम दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवियों की काव्य फुलझड़ियां लोगों को हंसाएंगी. यह महोत्सव ओमकारम् संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति और कला को बढ़ावा देना है. इससे पहले संस्था रामरामैय्या और गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव जैसे सफल कार्यक्रमों का आयोजन भी कर चुकी है.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.