Gorakhpur: जीएसटी की तीन अलग-अलग टीमों ने सोमवार दोपहर दो बजे शहर के तीन प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा. यह छापेमारी कर चोरी के मामले में की गई. टीमों ने रामगढ़ताल स्थित फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, गोरखपुर क्लब के फेमिली रेस्टोरेंट और इस्माइलपुर में रेस्टोरेंट के हेड ऑफिस में एक साथ धावा बोला.
एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. डिप्टी कमिश्नर सुनील वर्मा व श्रीपति तिवारी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पहुंचे, असिस्टेंट कमिश्नर जितेंद्र रमन ने गोरखपुर क्लब में छापा मारा और ज्वाइंट कमिश्नर इस्माइलपुर स्थित रेस्टोरेंट के हेड ऑफिस गए.
टीमों ने इन प्रतिष्ठानों के क्रय-विक्रय के कागजात, अनुबंध के कागज और अन्य दस्तावेजों की जांच की. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में जांच के दौरान एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई. वहां ग्राहकों से रेस्टोरेंट में प्रवेश शुल्क के नाम पर लिए जाने वाले 50 रुपये पर 18 प्रतिशत के स्थान पर केवल पांच प्रतिशत ही कर जमा किया जा रहा था. इसके अलावा और भी कई अनियमितताएं पाई गईं. टीम ने रेस्टोरेंट में प्रतिदिन होने वाली बिक्री की भी पड़ताल की.
गोरखपुर क्लब में टीम ने किराए के अनुबंध की जांच की और इस्माइलपुर स्थित हेड ऑफिस से अन्य कई कागजात जब्त किए. गोरखपुर क्लब और इस्माइलपुर में कार्रवाई पूरी होने के बाद टीमें जब्त कागजात लेकर लौट गईं, जबकि देर शाम तक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में जांच जारी रही. अब टीम जब्त कागजात के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
#जीएसटी छापा, #गोरखपुर, #कर चोरी, #फ्लोटिंग रेस्टोरेंट