गोरखपुर: विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी 19 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन जी.एस.टी.’ (GST) की परीक्षाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। माननीय कुलपति के आदेशानुसार, यह निर्णय वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष द्वारा किए गए विशेष अनुरोध के बाद लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बुधवार, 17 दिसंबर को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
वर्तमान में इन परीक्षाओं को ‘अग्रिम आदेशों तक’ के लिए टाला गया है। विश्वविद्यालय के इस अचानक फैसले से परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में हलचल है, हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम प्रशासनिक अनिवार्यताओं और संकाय के सुझावों के मद्देनजर उठाया गया है।
विज्ञापन
परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के अनुसार, वाणिज्य संकाय (Faculty of Commerce) के डीन ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाने का औपचारिक अनुरोध किया था। इस अनुरोध की समीक्षा करने के बाद, कुलपति ने दिनांक 17/12/2025 को स्थगन आदेश पर अपनी मुहर लगा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा की नई तिथियों और विस्तृत समय-सारणी (Time Table) की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा।
परीक्षा विभाग ने सभी संबंधित छात्रों और केंद्रों को सूचित किया है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से पोर्टल चेक करते रहें। गौरतलब है कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स की बारीकियों से अवगत कराना है, जिसमें भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।


