अपडेट

गोरखपुर: शादी के गहने खरीदने निकली महिला लापता, परिवार में मचा कोहराम

कहां गुम हो गई नुसरत?
गोरखपुर में गहने खरीदने निकली महिला हुई लापता। अपनी बहन की शादी के लिए ₹1.5 लाख लेकर निकली महिला का कोई सुराग नहीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की, लेकिन बुर्का पहनने के कारण सीसीटीवी से पहचान करना मुश्किल।

गोरखपुर: अलहदादपुर में अपनी बहन की शादी के लिए गहने खरीदने निकली एक महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। महिला अपने 3 साल के बेटे को घर पर छोड़कर गई थी और परिवार को बताया था कि वह एक घंटे में लौट आएगी। लेकिन घंटों बाद भी जब वह वापस नहीं आई, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो पिता ने राजघाट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला के लापता होने के बाद से ही घर में मातम का माहौल है।

₹1.5 लाख लेकर निकली थी महिला

लापता महिला की पहचान नुसरत (32) के रूप में हुई है। कुछ दिनों बाद उसकी बहन की शादी है, जिसकी तैयारी के लिए वह अपने मायके आई थी। पिता फिरोज अहमद ने नुसरत को गहने खरीदने के लिए ₹1.5 लाख दिए थे। 16 अगस्त को दोपहर करीब 1:30 बजे नुसरत घंटाघर स्थित सोनार मंडी के लिए निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग नुसरत के मोबाइल पर कॉल कर रहे हैं, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। परिवार को अनहोनी की आशंका सता रही है।


यह भी देखें: गोरखपुर जंक्शन से लेकर चटोरी गली तक बहुत कुछ बदल रहा, जानें शहर की अच्छी खबरें


पहचान करने में पुलिस को हो रही दिक्कत

पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। राजघाट पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन नुसरत बुर्का पहनकर घर से निकली थी, जिसकी वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने नुसरत की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है और आस-पास के जिलों के थानों में भी उसकी तलाश के लिए जानकारी भेजी है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

इस मामले पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया, “पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और महिला की तलाश में जुट गई है। महिला के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवाया जा रहा है, जिससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। उम्मीद है कि जल्द ही महिला को ढूंढ लिया जाएगा।”


गोरखपुर, महिला लापता, गहने, राजघाट, फिरोज अहमद, नुसरत, घंटाघर, गोरखपुर पुलिस, गुमशुदगी, अलहदादपुर

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…