गोरखपुर: रामगढ़ताल स्थित वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फूड कोर्ट संचालित करने और बड़े ब्रांड्स लाने का झांसा देकर 1.48 करोड़ रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर रामगढ़ताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विभांशु वैभव मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी मूल रूप से झारखंड के टाटानगर का निवासी है और नोएडा में रहकर फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था।
विज्ञापन
मेसर्स अदीप लीजर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक शुभम बथवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के पास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन की लीज है। आरोपी विभांशु, जो ‘मेसर्स वीवीएम 21 हॉस्पिटलिटी’ का मालिक है, ने दावा किया कि वह यहां बास्किन-राबिन्स, रोल्स सिंह, हाउस ऑफ कैंडी, द बेल्जियन वफ़ल कंपनी और ‘चाय का’ जैसे नामी ब्रांड्स लाएगा। आरोपी ने इन कंपनियों के फर्जी ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ और एग्रीमेंट दिखाए, जिस पर विश्वास करके कंपनी ने आरटीजीएस के जरिए उसे 1.48 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।
धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी ने संबंधित ब्रांड्स से संपर्क किया। ‘चाय का’ (Chai Ka) के मालिक शाहिल जुनेजा ने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर फर्जी हैं और उनका आरोपी से कोई करार नहीं हुआ है।
पोल खुलने और काम में देरी होने पर जब ग्रुप डायरेक्टर अमित बथवाल ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने 44.4 लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अपनी खराब माली हालत का हवाला देकर 10 लाख रुपये नकद और ठग लिए और फिर अपना मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

