अच्छी खबर

व्ही पार्क में जल्द ही रबर के जॉगिंग ट्रैक पर दौड़ेंगे मॉर्निंग वॉकर

व्ही पार्क में जल्द ही रबर के जॉगिंग ट्रैक पर दौड़ेंगे मॉर्निंग वॉकर

Gorakhpur: गोरखपुर के विंध्यवासिनी पार्क (व्ही पार्क) में अब मॉर्निंग वॉकरों को और भी बेहतर सुविधा मिलेगी. यहां 2.42 करोड़ रुपये की लागत से रबर का जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा. नगर निगम इस प्रोजेक्ट को जल्द ही शुरू करने वाला है. इसके लिए सीएंडडीएस यूनिट 42 ने डीपीआर बनाकर निगम को सौंप दी है.

इस जॉगिंग ट्रैक के बनने से सुबह-शाम टहलने वालों को काफी आराम मिलेगा. मॉर्निंग वॉकर काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे. रबर ट्रैक पर चलने से मांसपेशियों को मजबूत बनाने और उनकी ताकत बढ़ाने में मदद मिलती है. यह ट्रैक 4180 वर्ग मीटर में इपोक्सी फ्लोरिंग (रबर की फ्लोरिंग) से बनाया जाएगा. इसके अलावा, 185 वर्ग मीटर में सीसी पाथ-वे भी बनाया जाएगा.

नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया कि जॉगिंग ट्रैक के लिए डीपीआर मिल गई है और धन का इंतजाम राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना से किया जाएगा. जल्द ही नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के माध्यम से धनराशि की मंजूरी के लिए शासन में फाइल भेजी जाएगी. मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.

गोरखपुर #विंध्यवासिनीपार्क #जॉगिंगट्रैक #स्मार्टसिटी

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…