पूर्वांचल

मऊ में गोरखपुर विजिलेंस का एक्शन: 25 हजार रिश्वत लेते लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

मऊ में गोरखपुर विजिलेंस का एक्शन: 25 हजार रिश्वत लेते लिपिक रंगेहाथ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) गोरखपुर की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार शाम जिला प्रबंधक कार्यालय पीसीएफ मऊ में तैनात लिपिक राम मिलन यादव को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मऊ जनपद के तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत भीटी चौराहे पर की गई। आरोपी लिपिक के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) भीटी के धान क्रय केंद्र प्रभारी शौकत अली ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि लिपिक राम मिलन यादव उनसे अवैध धन की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, केंद्र पर उपस्थिति दर्ज करने वाली फिंगर मशीन खराब हो गई थी और जूट के बोरों की भी आवश्यकता थी। इन समस्याओं के समाधान के बदले लिपिक ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

विजिलेंस टीम द्वारा शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे जाल बिछाया गया। जैसे ही शिकायतकर्ता शौकत अली ने भीटी चौराहे पर लिपिक राम मिलन यादव को रिश्वत के 25 हजार रुपये दिए, पहले से तैयार विजिलेंस की ट्रैप टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गोरखपुर लाया गया, जहां उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर सेक्टर के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए आम जनता से भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लोक सेवक सरकारी कार्य के एवज में रिश्वत की मांग करता है, तो नागरिक सतर्कता अधिष्ठान के मोबाइल नंबर या मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर तत्काल संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक