डीडीयू

गोरखपुर विश्वविद्यालय: हीरक जयंती पर ‘वॉक फॉर लिगेसी’ का आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय: हीरक जयंती पर 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन

Follow us

गोरखपुर विश्वविद्यालय: हीरक जयंती पर 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन
गोरखपुर विश्वविद्यालय: हीरक जयंती पर 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य में ‘वॉक फॉर लिगेसी’ का भव्य आयोजन किया गया। 22 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे, विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षक, कर्मचारी, छात्र और छात्राएँ स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत के सामूहिक गायन से हुई, जिससे पूरा परिसर उत्साह और गौरव से भर उठा।

इस आयोजन की संयोजक प्रोफेसर नंदिता आई.पी. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के नवाचार न केवल विश्वविद्यालय को जीवंत और ऊर्जावान बनाते हैं, बल्कि इसकी समृद्ध परंपरा को भी सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने इस सफल आयोजन का श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को दिया, जिनके कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम संभव हो सका।

गोरखपुर विश्वविद्यालय: हीरक जयंती पर 'वॉक फॉर लिगेसी' का आयोजन
पदयात्रा विश्वविद्यालय स्टेडियम से प्रारंभ होकर मुख्य द्वार, पंत पार्क होते हुए पुनः मुख्य द्वार पर समाप्त हुई.

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वॉक फॉर लिगेसी’ जैसे आयोजन विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को जनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात्, यह पदयात्रा विश्वविद्यालय स्टेडियम से प्रारंभ होकर मुख्य द्वार, पंत पार्क होते हुए पुनः मुख्य द्वार पर समाप्त हुई, जहाँ सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।

इस आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय परिवार ने 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा का उत्सव मनाया और शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के सतत विकास में योगदान देने का संकल्प लिया। इस ऐतिहासिक अवसर ने सभी को नई प्रेरणा, ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

यह भी देखें

DDUGU news
डीडीयू कैंपस गो

इतिहास की किताबों से गायब क्रांतिकारियों की दास्तां सुननी हो, तो आज ज़रूर पहुंचें डीडीयू

Gorakhpur: डीडीयू में 25 और 26 सितंबर को 'रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय
Go Gorakhpur News - ddu protest
डीडीयू कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा
महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन