डीडीयू

Gorakhpur News: एलुमनी मीट ने मजबूत की संबंधों की डोर

गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट 2025 का भव्य आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट 2025 का भव्य आयोजन

Follow us

Gorakhpur News: एलुमनी मीट ने मजबूत की संबंधों की डोर
Gorakhpur News: एलुमनी मीट ने मजबूत की संबंधों की डोर

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में हीरक जयंती के अवसर पर एलुमनी मीट 2025 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभाग के पूर्व छात्रों ने भाग लिया और अपने छात्र जीवन की यादों को ताज़ा किया। यह कार्यक्रम पूर्व छात्रों और विभाग के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने तथा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. विजय शंकर वर्मा के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने पूर्व छात्रों के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यू.पी. सिंह का स्वागत किया गया। प्रो. विजय कुमार ने विभाग की उपलब्धियों और शोध कार्यों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व छात्रों से वर्तमान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान एम.एससी. की छात्रा मैत्री ने संस्कृत में एक मधुर गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि यू.पी. सिंह, जो वर्तमान में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सचिव हैं, ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए छात्रों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

विशिष्ट अतिथि प्रीति निषाद, जो भारतीय स्टेट बैंक, खलीलाबाद में कार्यरत हैं, ने बैंकिंग क्षेत्र में गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रो-वाइस चांसलर प्रो. शांतनु रस्तोगी ने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को विश्वविद्यालय की पहचान बताया और विद्यार्थियों को अनुसंधान तथा अनुशासन के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. जूली श्रीवास्तव ने किया और अंत में प्रो. हिमांशु पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान विद्यार्थियों को करियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने पूर्व छात्रों और विभाग के बीच एक मजबूत कड़ी स्थापित की और भविष्य में इसे जारी रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन