गोरखपुर: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित “अखिल भारतीय तकनीकी सम्मेलन–2025” के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के पाँच छात्रों के अंतरिक्ष-संबंधी शोध-पत्रों का चयन किया गया है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि देश भर के संस्थानों में से गोरखपुर विश्वविद्यालय के सर्वाधिक पाँच विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
विज्ञापन
यह राष्ट्रीय सम्मेलन 05-06 फरवरी 2026 को बेंगलुरु स्थित यू. आर. राव उपग्रह केंद्र, इसरो में आयोजित होगा, जहां ये छात्र अपने शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।
बी.एस.सी. (गणित) तृतीय सेमेस्टर के चयनित विद्यार्थियों में प्रियांश यादव, विजय कुमार, तन्वी राव, अंकिता मौर्या और अमन मौर्या शामिल हैं। इन छात्रों ने गणित एवं सांख्यिकी विभाग के डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में अपने शोध-पत्र तैयार किए हैं।
इन चयनित छात्रों को इसरो की तरफ से 03 दिन के लिए रहने-खाने और यात्रा-भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्हें इसरो की विभिन्न प्रयोगशालाओं और उपग्रह केंद्रों का भ्रमण करने और वरिष्ठ वैज्ञानिकों से संवाद करने का दुर्लभ अवसर भी मिलेगा।
वर्तमान में, सभी पाँचों विद्यार्थी डॉ. राजेश कुमार के मार्गदर्शन में अपने शोध-पत्र प्रस्तुतीकरण की तैयारी कर रहे हैं।
कुलपति प्रो. पूनम टण्डन ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके मेंटर डॉ. राजेश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसरो जैसे विश्व विख्यात संस्थान के सम्मेलन में छात्रों का चयन होना, विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों की शोध क्षमता का प्रमाण है।


