गोरखपुर: उच्चाधिकारियों को अपशब्द कहने और आपत्तिजनक बातें करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय ने गोरखपुर के उद्यान निरीक्षक विजय प्रकाश शुक्ला को निलंबित कर दिया है। निदेशालय उद्यान के निदेशक भानु प्रकाश राम ने गुरुवार को निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, बस्ती से संबद्ध किया गया है।
विज्ञापन
वायरल वीडियो की जांच के बाद हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले उद्यान निरीक्षक विजय प्रकाश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित हुआ था। इस वीडियो में वह कई वरिष्ठ अधिकारियों का नाम लेते हुए उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते सुनाई दे रहे थे। मामला निदेशालय तक पहुंचने पर, उच्चाधिकारियों ने तुरंत वीडियो के आधार पर जांच कर एक रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद निदेशक ने तत्काल प्रभाव से उद्यान निरीक्षक निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ ने निलंबन किए जाने के पत्र आने की पुष्टि की है।
निलंबन अवधि में जांच रहेगी जारी
निदेशक द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि विजय प्रकाश शुक्ला के खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी। यह निलंबन आदेश जांच पूरी होने तक प्रभावी रहेगा। विभागीय जांच में वीडियो में कही गई बातों और उनके आचरण की गहनता से पड़ताल की जाएगी। इस कार्रवाई से विभाग में अनुशासनहीनता को लेकर सख्त संदेश गया है।
पहले भी रुकवा चुके थे अपना स्थानांतरण
बताया जा रहा है कि उद्यान निरीक्षक विजय प्रकाश शुक्ला का आचरण पहले भी विवादों में रहा है। निलंबन आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इससे पहले उनका स्थानांतरण वाराणसी कर दिया गया था। हालांकि, उन्होंने किसी माध्यम से उस स्थानांतरण को रुकवा लिया था और वह दोबारा गोरखपुर में ही उद्यान निरीक्षक के पद पर कार्य कर रहे थे। अब उन्हें निलंबन के बाद बस्ती कार्यालय से संबद्ध किया गया है।


