गोरखपुर। गोरखपुर में रविवार शाम एक भीषण ट्रेन हादसे में एक महिला और एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जब तीनों रेल लाइन पार कर रही थीं।
विज्ञापन
एक ही समय पर आईं दो ट्रेनें
हादसा रविवार शाम करीब 4:30 बजे गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर उत्तरी यादव टोला के पास हुआ। 32 वर्षीय सावित्री यादव पड़ोस की दो बच्चियों— 8 वर्षीय कनक यादव और 7 वर्षीय मिट्ठी के साथ रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्रॉसिंग पर कुल तीन रेल लाइनें हैं। एक ट्रैक पर मालगाड़ी चल रही थी, उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर जम्मूतवी जा रही मोरध्वज एक्सप्रेस (14691) अचानक आ गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी का हॉर्न बजने से तीनों हड़बड़ा गईं और बचने की कोशिश में वे मोरध्वज एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। यह घटना उनके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई।
7 वर्षीय मिट्ठी की हालत गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोग और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां सावित्री यादव और कनक यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 7 वर्षीय मिट्ठी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली, गोरखनाथ पुलिस के साथ ही जीआरपी (GRP) ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों बच्चियों के परिवारों और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।