Gorakhpur: शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने सख्त अभियान चलाया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया.
यातायात तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा और पैडलेगंज चौराहे से ठेले-खोमचे वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया. सड़क पर गलत तरीके से पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. 7 वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर यातायात यार्ड भेज दिया गया. नो पार्किंग में खड़े 183 वाहनों का चालान किया गया.
यह भी देखें-यूपी के पहले वानिकी विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाएंगे ये कोर्स, तैयार हो रहा ड्राफ्ट
588 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की भी चेकिंग की गई. इनमें से 1 नबालिग और 32 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए, जिनका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया.
चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 772 वाहनों का चालान किया गया. इनसे 39,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया.