Gorakhpur: रामगढ़ ताल पर नौकायन करते समय अब आपको वाहन की गति पर विशेष ध्यान देना होगा. अगर आप निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चलाते हैं, तो आपका चालान ऑटोमेटिक रूप से कट जाएगा. यहां आए दिन ओवरस्पीड के चलते होने वाले हादसे रोकने के लिए यह तैयारी की गई है.
इसके लिए नगर निगम ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल पर स्पीड डिटेक्शन मशीन लगाने का फैसला किया है. इस मशीन को नगर निगम के आईटीएमएस से जोड़ा जाएगा. जैसे ही कोई वाहन रामगढ़ताल के नौकायन रोड पर गति सीमा का उल्लंघन करेगा, उसका चालान कट जाएगा.
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि पैडलेगंज से नौकायन रोड पर आए दिन होने वाले हादसों में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अक्सर स्टंटबाज और युवा इस सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं और नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. स्पीड डिटेक्शन मशीन से इन हादसों पर लगाम लगने की उम्मीद है.
यह भी देखें- यातायात पुलिस का सख्त अभियान, 772 वाहनों का चालान
तेज रफ्तार से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एडीजी ट्रैफिक ने एक रोड सेफ्टी चार्ट भी जारी किया है. इस चार्ट में अलग-अलग गति पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है. यह चार्ट रेलवे स्टेशन, रोडवेज और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाया जाएगा.