डीडीयू समाचार

DDU: सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सनी सिंह का चयन, अबू धाबी में दिखाएंगे ‘पंच’ का दम

DDU: सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सनी सिंह का चयन, अबू धाबी में दिखाएंगे 'पंच' का दम

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी) के छात्र सनी सिंह ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। एम.ए. समाजशास्त्र प्रथम वर्ष के छात्र और खोराबार के गौरीमंगलपुर निवासी सनी सिंह का चयन 21 से 30 नवंबर 2025 तक अबू धाबी (यूएई) में आयोजित होने वाली सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

विज्ञापन

किकबॉक्सिंग में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित

सनी सिंह किकबॉक्सिंग के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सर चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया है, जबकि विश्व कप में भी पाँचवाँ स्थान प्राप्त कर भारत का गौरव बढ़ाया है। राष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपलब्धियाँ उल्लेखनीय हैं:

  • वाको इंडिया किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप: तीन बार राष्ट्रीय पदक विजेता।
  • सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप: हाल ही में कांस्य पदक विजेता।

कुलपति ने दी बधाई, बताया प्रेरणा का स्रोत

सनी सिंह की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सनी सिंह को बधाई देते हुए कहा, “सनी सिंह ने न केवल विश्वविद्यालय का, बल्कि पूरे पूर्वांचल का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उनका संघर्ष, अनुशासन और लगन विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय खेल प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है, और सनी की यह उपलब्धि इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे, क्रीड़ा विभागाध्यक्ष प्रो. विमेश मिश्रा सहित अन्य संकाय सदस्यों और गणमान्य व्यक्तियों अतुल सराफ, अमित बाथवाल, अमरीश चंद्रा और निखिल बुदवानी ने भी सनी सिंह को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक