गोरखपुर: जुबली इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित ‘गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग’ (GSPL) के चौथे दिन महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल समाज को जोड़ने वाली सबसे सशक्त भाषा है, जो युवाओं में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का बेहतरीन माध्यम है।
महावस्तु ने 45 रनों से दर्ज की बड़ी जीत और सानवी ज्वेलर्स ने 5 विकेट से मारी बाजी
प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट के मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। महावस्तु और कैंडिलेक के बीच हुए मैच में महावस्तु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल की। वहीं, एक अन्य रोमांचक मैच में सानवी ज्वेलर्स ने शिवम डिस्ट्रीब्यूटर्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
नन्हे खिलाड़ियों के विशेष मैच ने जीता दिल, बच्चों में दिखा अनुशासन और अद्भुत खेल कौशल
लीग के दौरान बच्चों के लिए एक विशेष मैच का आयोजन किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। इन नन्हे खिलाड़ियों ने अपनी ऊर्जा और बेहतरीन तालमेल से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। महापौर ने इन छोटे बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार के लिए नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सकारात्मक दिशा के लिए आवश्यक हैं।
देवा केसवानी के मार्गदर्शन में ‘सामाजिक समरसता’ का सशक्त प्रतीक बनी खेल प्रतियोगिता
सिंधी समाज के महामंत्री देवा केसवानी के कुशल मार्गदर्शन और यश नौलानी की टीम के प्रबंधन में यह लीग सामाजिक एकता की मिसाल बन गई है। श्रीराम पैकेजिंग और माखन भोग के बीच हुए मुकाबले में भी मनोरंजन टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। यह आयोजन अब केवल खेल तक सीमित न रहकर भाईचारे और सामूहिक चेतना का मंच बन चुका है।