Gorakhpur: गोरखपुर में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार, 21 जनवरी को प्लेवे से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह फैसला भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन और एडवाइजरी के आधार पर छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
आदेश के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच संचालित होंगी. जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. किसी भी स्कूल द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.