आरटीओ

RTO गोरखपुर का बड़ा एक्शन, स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान, 9 गाड़ियां सीज

गोरखपुर सिटी न्यूज़

Last Updated on September 19, 2025 9:37 AM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर में स्कूली वाहनों के खिलाफ RTO का बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान मानक पूरे न करने पर 9 गाड़ियों को जब्त और 7 का चालान किया गया। जानिए किन स्कूलों पर हुई कार्रवाई और RTO ने क्या अपील की है।

गोरखपुर: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संजय कुमार झा के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को स्कूली वाहनों के खिलाफ एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल बसें और वैन सुरक्षा मानकों का पालन कर रही हैं या नहीं। जांच के दौरान, विभिन्न स्कूलों के कुल नौ वाहनों को नियम विरुद्ध पाए जाने पर जब्त कर लिया गया, जबकि सात अन्य वाहनों का चालान किया गया।

इस कार्रवाई ने उन स्कूल प्रबंधनों और वाहन मालिकों को एक सख्त संदेश दिया है जो बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने सभी विद्यालयों से अपील की है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और वाहनों का संचालन तभी करें जब वे पूरी तरह से फिट और कागजात पूर्ण हों।

नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त किए गए वाहन

RTO की टीम ने शहर के कई प्रमुख स्थानों पर जांच की। इस दौरान इस्लामिया कॉलेज बक्शीपुर, बालिका इंटर कॉलेज ककराखोर, ग्लोरियस स्कूल बड़ा सरकारी अस्पताल, कृष्ण एकेडमी गीडा, नक्षत्र पब्लिक स्कूल, और लक्ष्य एकेडमी गोला जैसे विद्यालयों के वाहनों को मानक के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया। ये वाहन फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, या अन्य आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में चलाए जा रहे थे।

इन स्कूलों के वाहनों का हुआ चालान

जांच अभियान के दौरान, कुछ अन्य विद्यालयों के वाहनों में मामूली खामियां पाई गईं, जिनके लिए चालान की कार्रवाई की गई। ज्ञान स्थली एकेडमी खजनी, हेरीटेज एकेडमी रामपुर मिश्रौली, कुसुम इंटर कॉलेज उनवल, एनएमएम पब्लिक स्कूल और दो अन्य वाहनों का चालान किया गया। यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि परिवहन विभाग सुरक्षा मानकों को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा।

निजी वाहनों पर भी हुई कार्रवाई

अभियान केवल स्कूल बसों तक सीमित नहीं था। RTO की टीम ने निजी वाहनों पर भी शिकंजा कसा, जो अवैध रूप से स्कूली बच्चों को ढो रहे थे। जीडी इंटरनेशनल स्कूल बांसगांव, एसएसबीएसएस कॉलेज मिटहा कौड़ीराम, और एसवाई मेमोरियल बांसगांव के तीन निजी वाहनों को इसी आरोप में जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, एवीएन पब्लिक स्कूल बांसगांव के एक निजी वाहन का भी चालान किया गया। इस तरह के वाहनों का उपयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है, क्योंकि वे अक्सर आवश्यक सुरक्षा उपकरणों से लैस नहीं होते हैं।

अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी

इस अभियान का नेतृत्व संभागीय परिवहन अधिकारी संजय कुमार झा के साथ-साथ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नरेंद्र यादव, यात्रीकर अधिकारी वीके आनंद, और रमाति ने किया। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से सख्त लहजे में कहा कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी अपील की कि वाहन तभी चलाए जाएं जब उनकी फिटनेस जांच पूरी हो चुकी हो और सभी आवश्यक कागजात पूरे हों। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूली बच्चों के परिवहन में कोई जोखिम न हो।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

गो गोरखपुर न्यूज़
आरटीओ

ई-रिक्शा में सफर करते रहें सावधान, बिना आईडी वाले ई-रिक्शा में ना बैठें

Gorakhpur: गोरखपुर में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या को देखते हुए आरटीओ ने एक जरूरी कदम उठाया है. अब शहर में
आरटीओ, गोरखपुर
आरटीओ

मार्च से शुरू होगा ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट, दलालों की बंद हो जाएगी दुकान

Gorakhpur: शहीद बंधू सिंह चालक प्रशिक्षण केंद्र आरटीओ चरगावां में कर्मचारियों की कमी के चलते ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट शुरू नहीं
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…