गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU Gorakhpur University) और स्वदेश (SWADES) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ कार्यक्रम का प्रमाणपत्र वितरण समारोह शनिवार को योगी बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। यह पहल युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ‘डिजिटल एवं स्किल्ड उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई, बताया विकास की आधारशिला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा हमारे विकास की आधारशिला हैं। उन्होंने जोर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी उभरती तकनीकों में प्रशिक्षण प्राप्त कर ये विद्यार्थी भविष्य के उद्योग जगत का नेतृत्व करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पहल केवल तकनीकी प्रशिक्षण नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मानपूर्ण रोजगार का मार्ग प्रशस्त करती है,” जो स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया अभियानों के अनुरूप है।

5000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), बिग डेटा तथा कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। यह पहल वर्तमान में 10 राज्यों में संचालित है और इसका लक्ष्य वर्ष 2025 तक कुल 20,000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करना है। इस राष्ट्रव्यापी लक्ष्य में उत्तर प्रदेश एक प्रमुख केंद्र है, जहाँ से अकेले इस वर्ष 5,000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
कुलपति ने बताया ‘विजन, परिवर्तन और सशक्तिकरण का उत्सव’
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे “केवल प्रमाणपत्र वितरण नहीं, बल्कि दृष्टि, परिवर्तन और सशक्तिकरण का उत्सव” बताया। उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के 1300 से अधिक छात्रों ने एआई, बिग डेटा, आईओटी और प्रोग्रामिंग में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कुलपति के अनुसार, ये विद्यार्थी अब आत्मविश्वास से भरे ‘डिजिटल इंडिया’ के निर्माताओं के रूप में उभर रहे हैं।
6,500 से अधिक छात्र हो चुके हैं प्रशिक्षित
यह सैमसंग इनोवेशन कैंपस कार्यक्रम, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ESSCI) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के सहयोग से वर्ष 2022 में शुरू किया गया था, अब तक 6,500 से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर चुका है। प्रशिक्षण में केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सॉफ्ट स्किल्स और रोजगार परामर्श भी शामिल है, जिससे भारत का युवा वर्ग डिजिटल और नवाचार आधारित भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार हो सके।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री जे.बी. पार्क, ESSCI के चेयरमैन श्री विनोद शर्मा, और स्वदेश के प्रेसिडेंट डॉ राजीव निगम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

