गोरखपुर: कैंट थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹50 लाख की संदिग्ध नकदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सिद्धार्थनगर का निवासी है। पुलिस को अंदेशा है कि यह भारी-भरकम रकम अवैध हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है।
स्कूटी सवारों ने थमाया नोटों से भरा बैग
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज निवासी राजीव जायसवाल उर्फ राजू शाम करीब 5 बजे बस अड्डे पहुंचा था। वहां से धर्मशाला बाजार की ओर पैदल जाते समय दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने उसे रुपयों से भरा बैग सौंपा। रेलवे स्टेशन गेट नंबर छह के पास संदिग्ध आचरण दिखने और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने पर उसे पकड़ा गया।
भांजे के कहने पर फरेंदा पहुँचानी थी रकम
पूछताछ में आरोपी राजीव ने दावा किया कि उसके भांजे ने फोन कर उसे यह पैसा फरेंदा पहुँचाने के लिए कहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी उन स्कूटी सवार युवकों को नहीं जानता था जिन्होंने उसे बैग दिया। आरोपी मौके पर बरामद हुई भारी नकदी के स्रोत से संबंधित कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर सका।
आयकर विभाग की मशीन से हुई नोटों की गिनती
मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने तत्काल आयकर विभाग को सूचित किया। संयुक्त टीम ने नोट गिनने वाली मशीन बुलाकर कुल 50 लाख रुपये की गिनती की और रकम को सील कर दिया। फिलहाल कैंट पुलिस और आयकर विभाग की टीम फरार स्कूटी सवारों की तलाश और पैसों के असली मालिक का पता लगा रही है।