क्राइम

गोरखपुर: सरकारी धन डकारने वाले डाक सहायक पर गिरी गाज, आरोग्य मंदिर पोस्ट ऑफिस कर्मी सस्पेंड

गोरखपुर: सरकारी धन डकारने वाले डाक सहायक पर गिरी गाज, आरोग्य मंदिर पोस्ट ऑफिस कर्मी सस्पेंड

गोरखपुर: राप्तीनगर स्थित आरोग्य मंदिर पोस्ट ऑफिस के पार्सल कार्यालय में तैनात डाक सहायक हरिकेश को सरकारी धन के गबन और घोर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रवर डाक अधीक्षक (SSP) वी. कृष्णा ने यह सख्त कार्रवाई प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद की है।

एक महीने तक पार्सल कार्यालय की नकद राशि दबाए बैठा था आरोपी

आरोपी सहायक हरिकेश पर आरोप है कि उसने पिछले एक महीने से पार्सल कार्यालय में जमा होने वाली नकद राशि को प्रधान डाकघर के कोषागार में जमा नहीं कराया था। प्रधान डाकघर के कर्मचारियों द्वारा बार-बार पैसा जमा करने के लिए कहने के बावजूद वह लगातार नियमों की अनदेखी कर लापरवाही बरतता रहा।

स्थानीय पोस्ट मास्टर की गोपनीय शिकायत पर शुरू हुई विभागीय जांच

जब बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सरकारी धन जमा नहीं किया गया, तो स्थानीय पोस्ट मास्टर ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। एसएसपी वी. कृष्णा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए, जिसमें सरकारी धन को निजी तौर पर पास रखने का दोष सिद्ध हुआ।

मोहद्दीपुर उप डाकघर कांड जैसी घटना की विभाग में हुई पुनरावृत्ति

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ महीने पहले मोहद्दीपुर उप डाकघर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ कर्मचारी ने सरकारी पैसा मुख्य डाकघर नहीं भेजा था। हालाँकि, उस समय पोस्ट मास्टर जनरल की सख्ती के बाद रकम जमा कर दी गई थी, लेकिन राप्तीनगर मामले में निलंबन की कार्रवाई की गई है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक