लोकल न्यूज

गोरखपुर पुलिस ने नए साल पर उठाई झाड़ू: एडीजी और एसएसपी ने पार्कों में किया श्रमदान, दिया खास संदेश

गोरखपुर पुलिस ने नए साल पर उठाई झाड़ू: एडीजी और एसएसपी ने पार्कों में किया श्रमदान, दिया खास संदेश

गोरखपुर: नए साल 2026 के पहले रविवार को गोरखपुर पुलिस एक अलग ही भूमिका में नजर आई। कानून-व्यवस्था संभालने वाले हाथों ने झाड़ू थामकर ‘स्वच्छ गोरखपुर-स्वच्छ उत्तर प्रदेश’ का संदेश दिया। जिले भर में चले इस व्यापक अभियान के तहत पुलिस के आला अधिकारियों ने पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह पहल समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

रामगढ़ ताल किनारे सफाई के लिए पहुंचा दल.
रामगढ़ ताल किनारे सफाई के लिए पहुंचा दल.

एडीजी और एसएसपी ने पार्क में चलाया सफाई अभियान

अभियान का नेतृत्व एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने स्वयं किया। उनके साथ डीआईजी रेंज एस. चनप्पा और एसएसपी राज करन नय्यर ने विंध्यवासिनी और दिग्विजयनाथ पार्क में खुद सफाई की। पीएसी कमांडेंट और एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र सिंह भी इस मुहिम का हिस्सा बने। अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि खाकी वर्दी सिर्फ डंडे के लिए नहीं, बल्कि समाज सेवा और शहर को सुंदर बनाने के लिए भी उतनी ही तत्पर है।

मंदिर मेला परिसर में एसपी सिटी व एसपी साउथ ने संभाला मोर्चा

शहर के अन्य प्रमुख हिस्सों में भी यह मुहिम जोर-शोर से चली। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने हर्बट बंधा क्षेत्र को साफ किया, तो वहीं एसपी साउथ दिनेश कुमार ने गोरखनाथ मंदिर के मेला परिसर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। इस दौरान सीओ गोरखनाथ और प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल ने यह सुनिश्चित किया कि मकर संक्रांति मेले से पूर्व आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक स्वच्छ वातावरण मिल सके।

स्वच्छता को दैनिक आदत बनाने की अपील

इस अभियान में नए पुलिस प्रशिक्षुओं ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे उनमें सामाजिक दायित्व की भावना प्रबल हुई। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि सफाई को केवल एक दिन के इवेंट तक सीमित न रखें, बल्कि इसे 2026 का स्थायी संकल्प बनाएं। कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही फेंकने और शहर की सुंदरता बनाए रखने का आह्वान किया गया, जिसे स्थानीय लोगों ने खूब सराहा।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक