Follow us
Gorakhpur: उरुवा पुलिस ने लूट की घटना में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट के 6320 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
लूटा का मामला 28 जनवरी 2025 का है, जब एक व्यक्ति से 32,240 रुपये लूट लिए गए थे. पीड़ित की शिकायत पर उरुवा बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शनिवार को दो अभियुक्तों, आकाश गुप्ता और बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आकाश गुप्ता सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कबिलाशपुर का रहने वाला है, जबकि बबलू कुमार सहजनवा थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर तक्कथा का रहने वाला है. पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया है. मामले की आगे की जांच जारी है.