गोरखपुर: केन्द्र एवं राज्य सरकार संयुक्त पेंशनर्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष एक श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा हाल ही में पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई थी।
सभा में संयुक्त संघर्ष समिति के विभिन्न घटक संगठनों – पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, सेवानिवृत्त रेलवे सुरक्षाबल पेंशनर्स एसोसिएशन, आल इण्डिया बी एस एन एल पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, आदि – के केंद्रीय तथा जनपद इकाई के सैकड़ों पदाधिकारी और सदस्य एकत्र हुए।
उपस्थित सभी पेंशनर्स ने एक स्वर में इस बर्बर हत्याकांड की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत सरकार से संयुक्त रूप से इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
शोक सभा के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सभा में मुख्य रूप से अमिय रमण, अनिल किशोर पाण्डेय, मुन्नीलाल गुप्ता, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह, भानु प्रकाश नारायण, आईसीपीएन सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, बीपी पाठक, बैरागी अरुण वर्मा, अशोक सिंह, ए के कोहली, और ए के विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
-
संबंधित ख़बरें
- कारगिल विजय दिवस: ब्रिगेडियर भारती ने सुनाई शौर्य गाथा, छात्राओं ने ब्रह्मोस मॉडल से किया सैनिकों को नमन
- ‘सहजीवन संवाद’ का आगाज: क्या मानव और वन्यजीव साथ रह पाएंगे? विशेषज्ञों ने मिलकर तलाशे समाधान
- डीडीयू में ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ पर महामंथन, चीन के बढ़ते प्रभाव और चुनौतियों पर हुई चर्चा
- कारगिल विजय दिवस पर गूंजे ‘भारत माता की जय’ के जयकारे, शहीद गौतम गुरुंग को भावभीनी श्रद्धांजलि
- गोरखपुर में RPF खेल महाकुंभ का आगाज, कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम, जानें कौन रहे विजेता
- बीआईटी गीडा में अत्याधुनिक नवाचार केंद्र का उद्घाटन, ‘विकसित भारत’ मिशन को मिलेगा बढ़ावा