इवेंट गैलरी

पेंशनर्स संघों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना पर आयोजित की शोक सभा, कड़ी कार्रवाई की मांग

टाउनहॉल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते पेंशनर संगठनों के लोग.

Follow us

पेंशनर्स संघों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना पर आयोजित की शोक सभा, कड़ी कार्रवाई की मांग
पेंशनर्स संघों ने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की घटना पर आयोजित की शोक सभा, कड़ी कार्रवाई की मांग

गोरखपुर: केन्द्र एवं राज्य सरकार संयुक्त पेंशनर्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज टाउन हाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष एक श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा हाल ही में पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित की गई थी।

सभा में संयुक्त संघर्ष समिति के विभिन्न घटक संगठनों – पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, सेवानिवृत्त रेलवे सुरक्षाबल पेंशनर्स एसोसिएशन, आल इण्डिया बी एस एन एल पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सेवानिवृत्त डिप्लोमा इंजीनियर कल्याण संघ, सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद, आदि – के केंद्रीय तथा जनपद इकाई के सैकड़ों पदाधिकारी और सदस्य एकत्र हुए।

उपस्थित सभी पेंशनर्स ने एक स्वर में इस बर्बर हत्याकांड की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत सरकार से संयुक्त रूप से इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

शोक सभा के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सभा में मुख्य रूप से अमिय रमण, अनिल किशोर पाण्डेय, मुन्नीलाल गुप्ता, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चौधरी, सत्य प्रकाश सिंह, भानु प्रकाश नारायण, आईसीपीएन सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा, बीपी पाठक, बैरागी अरुण वर्मा, अशोक सिंह, ए के कोहली, और ए के विश्वकर्मा सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन