We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

एनईआर

गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस: टिकट बुकिंग शुरू, जानें समय सारिणी और किराया

गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस
गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट बुकिंग चालू हो गई है! ट्रेन का टाइमटेबल, किराया और क्या-क्या खास सुविधाएं मिलेंगी, सब कुछ जानिए यहाँ।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच सफर को और भी मजेदार बनाने के लिए, अपनी गोरखपुर और पाटलिपुत्र वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 26502/26501) के टिकट बुक होना अब शुरू हो गए हैं! आईआरसीटीसी ने जैसे ही ट्रेन को अपने सिस्टम पर डाला, यात्रियों ने झट से टिकट लेने शुरू कर दिए। पहले ही दिन शाम तक गोरखपुर से 100 से ज्यादा चेयरकार के टिकट बिक गए थे, जिससे पता चलता है कि लोग इस ट्रेन के लिए कितने एक्साइटेड हैं!

ट्रेन चलेगी कैसे और कहाँ-कहाँ से? ये मस्त वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जून से शुरू हो रही है! बस शनिवार को नहीं चलेगी, क्योंकि उस दिन गोरखपुर में इसकी साफ-सफाई और मरम्मत होगी, है ना? ये ट्रेन कप्तानगंज, नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर से होकर गुजरेगी। अरे हाँ, ये केसरिया रंग की वंदे भारत है, और इसमें कुल आठ कोच हैं:

  • सात चेयरकार (सीसी) कोच, जिनमें 478 सीटें हैं।
  • और एक एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) कोच, जिसमें 52 सीटें हैं।

ये ट्रेन गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक 384 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 5 मिनट में तय करेगी। और वापसी में पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक भी करीब सात घंटे ही लगेंगे। बढ़िया है!

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कितना है? (लगभग, आईआरसीटीसी के हिसाब से) अरे हाँ, किराए की बात करें तो, इसमें आपका खाना-पीना (नाश्ता, पानी, चाय, कॉफी वगैरह) सब शामिल है! अगर आप बिना खाने के टिकट लेते हैं, तो किराया 100 से 150 रुपये कम हो जाएगा। चेयरकार में बिना खाने के करीब 925 रुपये लगेंगे। और हाँ, थोड़ा सर्विस चार्ज भी अलग से देना होगा।

  • गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक का किराया:
    • चेयरकार (सीसी) का किराया: करीब 1060 रुपये।
    • एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) का किराया: लगभग 1995 रुपये।
  • अलग-अलग स्टेशनों तक का किराया (खाने के साथ):
    • चेयरकार (सीसी):
      • गोरखपुर से कप्तानगंज: 380 रुपये
      • गोरखपुर से बगहा: 590 रुपये
      • गोरखपुर से नरकटियागंज: 660 रुपये
      • गोरखपुर से बेतिया: 720 रुपये
      • गोरखपुर से सगौली: 755 रुपये
      • गोरखपुर से बापूधाम: 800 रुपये
      • गोरखपुर से मुजफ्फरपुर: 915 रुपये
      • गोरखपुर से हाजीपुर: 1010 रुपये
    • एग्जीक्यूटिव कार (ईसी):
      • गोरखपुर से कप्तानगंज: 705 रुपये
      • गोरखपुर से बगहा: 1055 रुपये
      • गोरखपुर से नरकटियागंज: 1190 रुपये
      • गोरखपुर से बेतिया: 1315 रुपये
      • गोरखपुर से सगौली: 1385 रुपये
      • गोरखपुर से बापूधाम: 1475 रुपये
      • गोरखपुर से मुजफ्फरपुर: 1710 रुपये
      • गोरखपुर से हाजीपुर: 1900 रुपये

वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी और ठहराव:

  • 26502 नंबर की गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस:
    • गोरखपुर से सुबह 05:40 बजे रवाना होगी।
    • कप्तानगंज: 06:26 बजे
    • बगहा: 07:32 बजे
    • नरकटियागंज: 08:05 बजे
    • बेतिया: 08:37 बजे
    • सगौली: 08:52 बजे
    • बापूधाम मोतिहारी: 09:10 बजे
    • मुजफ्फरपुर: 10:55 बजे
    • हाजीपुर: 11:42 बजे
    • पाटलिपुत्र में दोपहर 12:45 बजे पहुंचेगी।
  • 26501 नंबर की पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस:
    • पाटलिपुत्र से दोपहर बाद 03:30 बजे रवाना होगी।
    • हाजीपुर: शाम 04:10 बजे
    • मुजफ्फरपुर: 05:05 बजे
    • बापूधाम मोतिहारी: 06:25 बजे
    • सगौली: 06:45 बजे
    • बेतिया: 07:02 बजे
    • नरकटियागंज: 07:35 बजे
    • बगहा: 08:04 बजे
    • कप्तानगंज: 09:40 बजे
    • गोरखपुर में रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

यात्रियों को क्या-क्या मिलेगा? तो भाई, इस वंदे भारत एक्सप्रेस में आपको एकदम आरामदायक सफर मिलेगा! इसमें ढेर सारी मॉडर्न सुविधाएं हैं, जैसे: बैठने के लिए आरामदायक सीटें और पैरों के लिए खूब जगह, ऑटोमैटिक दरवाज़े, वाई-फाई की सुविधा (वाह!), सेफ्टी के लिए सीसीटीवी कैमरे और आग लगने पर पता लगाने वाले सेंसर, इमरजेंसी खिड़कियाँ और बायो-वैक्यूम टॉयलेट। कुल मिलाकर, ये नई वंदे भारत ट्रेन इस इलाके में ट्रैवल को और भी आसान और शानदार बना देगी!



Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Gorakhpur Railway Station
सिटी सेंटर एनईआर सिटी प्वाइंट

एनईआर के इन 15 स्टेशनों को मिला कोड, छोटी दूरी के लिए भी करा सकेंगे रिज़र्वेशन

Gorakhpur News: गोरखपुर के आसपास के छोटे स्टेशनों को उनकी पहचान का कोड मिल गया है. इसका स्थानीय रेल यात्रियों यह
Go Gorakhpur News
एनईआर

NER: कई गाड़ियां निरस्त, कई के रूट बदले

गोरखपुर: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मण्डल के पलवल-मथुरा जं0 खण्ड पर स्थित मथुरा जं0 स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…