लोकल न्यूज

गोरखपुर समाचार: आज की प्रमुख सुर्खियां: एक नजर में जानें गोरखपुर शहर की हर खबर

गोरखपुर समाचार

गोरखपुर की आज की प्रमुख खबरें: सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, शहर में बनेंगे सेल्फी पॉइंट, ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी, अपराध, विकास और खेल जगत की सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स पढ़ें।

सीएम योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, शीतलहर से बचाव के लिए दिए वर्चुअल पढ़ाई के निर्देश

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण शीतलहर के बीच महानगर में टीपी नगर और धर्मशाला बाजार स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रुके हुए लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरतमंदों में कंबल व भोजन का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश रहता है और पढ़ाई आवश्यक हो, तो वर्चुअल माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएं। सीएम योगी ने कोहरे को देखते हुए जनता से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर में बनेंगे आकर्षक सेल्फी पॉइंट, नगर निगम ने शुरू की सुंदरीकरण योजना

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में शहर को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए नगर निगम ने एक विशेष सुंदरीकरण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, नंदानगर, गुलरिहा थाना के पास, अमरूद मंडी, गोलघर काली मंदिर, मोहद्दीपुर चौराहा, गोरखपुर क्लब के पास, महेसरा पुल और नौसड़ क्षेत्र सहित आठ प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सेल्फी पॉइंट और कलात्मक सजावट का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का अनुमानित बजट 22 लाख रुपये है और इसे अगले दो से तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दुर्गाबाड़ी व सूर्यकुंड के 25 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली फाल्ट से राहत, बदले गए केबल

गोरखपुर: दुर्गाबाड़ी और सूर्यकुंड क्षेत्र के लगभग 25,000 बिजली उपभोक्ताओं को अब बार-बार होने वाले फाल्ट से राहत मिलेगी। बिजली निगम ने नकहा ओवरब्रिज पर 33 केवी की छह नई लाइनें स्थापित की हैं। ओवरब्रिज निर्माण के दौरान पुराने केबल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे आए दिन बिजली कटौती की समस्या बनी रहती थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है।

नए साल पर चिड़ियाघर में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बढ़ाए गए टिकट काउंटर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गोरखपुर: नए साल के जश्न के लिए शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एक जनवरी को 30 से 50 हजार दर्शकों की अपेक्षित भीड़ को देखते हुए टिकट काउंटरों की संख्या चार से बढ़ाकर आठ कर दी गई है। दर्शकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही, परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती भी की जाएगी।

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा होगी और सुदृढ़, कमिश्नर ने निर्माणाधीन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए निर्माणाधीन अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय और कंट्रोल रूम का कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस स्टोर रूम एवं मेंटीनेंस वर्कशॉप के निर्माण कार्य को भी देखा। उन्होंने निर्माण कार्य में सोलर पावर जनरेशन को भी शामिल करने का निर्देश दिया। इन नई सुविधाओं के बन जाने से मंदिर की सुरक्षा और भी सुदृढ़ हो जाएगी।

घंटाघर मुफ्तीपुर में 1.80 करोड़ की विकास परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण, मिलेंगी कई सुविधाएं

गोरखपुर: वार्ड नंबर-76, घंटाघर मुफ्तीपुर में 1.80 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इन परियोजनाओं में सीसी सड़क, नाली, सीवर लाइन का निर्माण, पीने के पानी के लिए एक मिनी ट्यूबवेल की स्थापना और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था शामिल है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी।

गोरखपुर में ठंड का सितम जारी, लगातार तीसरे दिन नहीं निकली धूप, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर-बस्ती मंडल में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। लगातार तीसरे दिन धूप नहीं निकलने से अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर तक क्षेत्र में घने कोहरे और शीत दिवस के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

नए साल के जश्न के लिए शहर तैयार, होटलों और क्लबों में डीजे और डिनर की विशेष तैयारी

गोरखपुर: नए साल के स्वागत के लिए शहर के होटल, क्लब और रिसॉर्ट तैयार हैं। जश्न के लिए विशेष डीजे पार्टियों और डिनर का आयोजन किया जा रहा है। फॉरेस्ट क्लब सहित कई निजी प्रतिष्ठान बाहर से कलाकारों को बुला रहे हैं ताकि लोग पूरे उत्साह के साथ नए साल का स्वागत कर सकें।

108 वर्षीय केएल गुप्ता बने एनई रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष, 65 बार रह चुके हैं महामंत्री

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के 65वें वार्षिक अधिवेशन में एक ऐतिहासिक चुनाव हुआ, जो इज्जतनगर में आयोजित किया गया था। इसमें 108 वर्षीय केएल गुप्ता को पहली बार यूनियन का अध्यक्ष चुना गया। इससे पहले वे 65 बार महामंत्री का पद संभाल चुके हैं। वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष बसंत लाल चतुर्वेदी को नया महामंत्री चुना गया है।

गोपाल जायसवाल बने गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष, मनीष गुप्ता को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

गोरखपुर: गोरखपुर किराना कमेटी के पदाधिकारियों के चुनाव में गोपाल जायसवाल को अध्यक्ष और मनीष गुप्ता को महामंत्री चुना गया है। बैलेट पेपर के माध्यम से हुए इस चुनाव में कमेटी के सभी 132 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो संगठन में पूर्ण भागीदारी को दर्शाता है।

सलेमपुर सांसद ने एम्स में आरक्षण नियमों के उल्लंघन का लगाया आरोप, जांच की मांग की

गोरखपुर: सलेमपुर के सांसद और एम्स की गवर्निंग बॉडी के सदस्य रमाशंकर राजभर ने आरोप लगाया है कि एम्स में ओबीसी के लिए आरक्षण नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है। वहीं, एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि संस्थान में सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

संघ शताब्दी वर्ष पर सूर्यकुंड में हिंदू सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति की भूमिका पर जोर

गोरखपुर: संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सूर्यकुंड के सुभाष नगर में एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख सुशील ने कहा कि भारत सनातन संस्कृति की भूमि है और राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सामाजिक समरसता और संगठित होने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

गीता वाटिका में धूमधाम से मनाई गई राधाबाबा की 114वीं जयंती, निकली प्रभात फेरी

गोरखपुर: गीता वाटिका में राधाबाबा की 114वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके बाद पूजन-अर्चन, रासलीला और राधाबाबा के जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कवियत्री मल्लिका दास की काव्य पुस्तक ‘जल रंगे आंका’ का हुआ विमोचन

गोरखपुर: कवियत्री मल्लिका दास की काव्य पुस्तक ‘जल रंगे आंका’ का विमोचन होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कविताएं जीवन के विभिन्न पहलुओं का यथार्थ अनुभव कराती हैं। कार्यक्रम में लेखिका को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के लिए तेज हुई तैयारी, गोरखपुर में 3.79 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य

गोरखपुर: प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस कार्यक्रम के लिए 3.79 लाख विद्यार्थियों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 1.58 लाख छात्र-छात्राएं पहले ही अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इस कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धियों भरा रहा 2025, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बनाई जगह

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा रहा। विश्वविद्यालय ने पहली बार टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में जगह बनाई और नेचर इंडेक्स में राज्य के विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा, एनआईआरएफ रैंकिंग के शीर्ष-100 में भी पहली बार शामिल हुआ। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 64 पेटेंट भी दाखिल किए हैं, जो अनुसंधान के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।

डीडीयू के छात्र अब ‘स्वयं’ पोर्टल से पढ़ेंगे साइबर सिक्योरिटी और वैदिक ज्ञान जैसे पाठ्यक्रम

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक नई पहल की है, जिसके तहत स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को अब ‘स्वयं’ पोर्टल के माध्यम से एक क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम (AEC) लेना अनिवार्य होगा। छात्रों को साइबर सिक्योरिटी, वैदिक ज्ञान और पर्यावरण विज्ञान जैसे विषयों में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलेगा, जिससे उनके ज्ञान और कौशल का विकास होगा।

एम्स में मरीजों को निजी अस्पताल भेजने के मामले में गार्डों की भूमिका की जांच शुरू, प्रबंधन सख्त

गोरखपुर: एम्स प्रशासन ने उन आरोपों की जांच शुरू कर दी है, जिनमें कहा गया था कि सुरक्षा गार्ड मरीजों को निजी अस्पतालों में भेज रहे हैं। प्रबंधन इमरजेंसी वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है और कहा है कि यदि कोई भी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों के लिए लगाए गए हीटर

गोरखपुर: भीषण ठंड को देखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए हीटर की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के निर्देश पर रैन बसेरे भी खोल दिए गए हैं और उनमें उचित सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। इसके अलावा, सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कोहरे का असर: गोरखधाम एक्सप्रेस समेत 15 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, यात्री परेशान

गोरखपुर: घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गोरखधाम एक्सप्रेस लगातार तीसरे दिन आठ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। इसके अलावा, अवध एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 15 से अधिक ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

73वीं अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी चैंपियनशिप में मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे को हराकर दक्षिण मध्य रेलवे बना चैंपियन

गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैंपियनशिप-2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण मध्य रेलवे की टीम ने मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे को 48-26 के स्कोर से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में मध्य रेलवे ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रकाश नारायण श्रीवास्तव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता में अचीवर्स और एमपी एफसी सेमीफाइनल में पहुंचे

गोरखपुर: प्रकाश नारायण श्रीवास्तव स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर-13 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में अचीवर्स एफसी और एमपी एफसी ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही अंडर-17 वर्ग के लीग मुकाबले भी खेले गए, जिनमें युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा, पदक तालिका में पहले स्थान पर

गोरखपुर: वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित ऑल इंडिया आईटीएफ ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पहले दिन उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। यूपी ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि पश्चिम बंगाल दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें यूपी के हिमांशु वर्मा (स्वर्ण, 40 किग्रा), असम के शांतनु साइकिया (स्वर्ण, 50 किग्रा) और महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की शिवांशी सिंह (प्रथम स्थान, 38 किग्रा) शामिल हैं।

पिपराइच छात्र हत्याकांड: पुलिस ने आरोपी की बाइक रिश्तेदार के घर से की बरामद, अन्य की तलाश जारी

पिपराइच: छात्र सुधीर हत्याकांड मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला है। पुलिस ने एक आरोपी की बाइक उसके रिश्तेदार के घर से बरामद कर ली है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुशीनगर और संतकबीरनगर में लगातार दबिश दी जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी की टीमें तैनात हैं।

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

बड़हलगंज: बड़हलगंज पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गिरोह का सरगना लाल बहादुर यादव और उसके तीन सहयोगी इस अपराध में शामिल थे, जिनके खिलाफ अब सख्त कानूनी कदम उठाए गए हैं।

बाइक चोर गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

गुलरिहा: गुलरिहा पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरगना श्यामसुंदर चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने श्यामसुंदर और उसके एक सहयोगी विकास चौहान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है।

नौसड़ लूटकांड का आरोपी सिपाही बैंक लोन डिफाल्टर भी, 13 लाख रुपये की किस्त नहीं भर रहा

गोरखपुर: नौसड़ लूटकांड में आरोपी सिपाही प्रवीण यादव एक और मामले में फंस गया है। उसने बैंक ऑफ बड़ौदा से करीब 13 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसकी किस्तें वह नहीं चुका रहा है। अब बैंक इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की तैयारी कर रहा है।

पीपीगंज में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट, 12 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

जंगल कौड़िया: पीपीगंज थाना क्षेत्र के मड़हा बड़ा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता तारा देवी की तहरीर पर पुलिस ने पिंटू सिंह और सिंटू सिंह समेत कई नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जंगल कौड़िया में महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी, तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जंगल कौड़िया: पीपीगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर टोला में एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता पुष्पा मौर्या की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपी महिलाओं—लालती मौर्या, खुशी और कलावती देवी—के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

खोराबार में बच्चे के विवाद में दंपती से मारपीट, आरोपी महिला पर एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज

गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र के डांगीपार भैरोपुर टोला में बच्चों के खेलने के विवाद में एक दंपती और उनके बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता अवंतिका देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला मनीषा पांडेय के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

विरासत गलियारा स्थित कपड़े की दुकान में चोरी, 150 शेरवानी सूट समेत लाखों का माल गायब

गोरखपुर: उर्दू बाजार घंटाघर इलाके में चल रहे विरासत गलियारा चौड़ीकरण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई एक कपड़े की दुकान ‘द आउटलॉ’ में चोरी हो गई। दुकान के मालिक सौरभ कुमार गुप्ता के अनुसार, चोरों ने 150 शेरवानी सूट समेत लाखों का सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक