मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया लोक कल्याण और त्याग का संदेश
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज केवल उन्हीं को याद रखता है जिनका जीवन लोक कल्याण को समर्पित होता है। उन्होंने विद्यालय के प्रणेता स्वर्गीय भगवती प्रसाद द्वारा आठ दशक पहले राष्ट्र निर्माण के लिए दिए गए तीन लाख चांदी के सिक्कों के दान का उल्लेख करते हुए इसे त्याग की पराकाष्ठा बताया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं को तकनीक के सदुपयोग की सलाह देते हुए कहा कि हमें तकनीक के अधीन नहीं, बल्कि उसे अपने अधीन रखना चाहिए। उन्होंने ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में हो रहे आमूल-चूल परिवर्तनों पर भी प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश की नई पहचान और जातिवाद पर प्रहार
गोरखपुर: प्रदेश की बदलती वैश्विक छवि का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वालों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो लोग विकास की इस नई पहचान को पचा नहीं पा रहे हैं, वे साजिशों में लिप्त हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि उत्तर प्रदेश अब माफिया और भ्रष्टाचार की पहचान से मुक्त होकर निवेश और कौशल विकास के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है। उन्होंने सेवा भाव को ‘लालच’ पर जीत बताते हुए शासन की पारदर्शिता और समावेशी विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया।
खजांची चौराहा फ्लाईओवर और बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज का हुआ लोकार्पण
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर को विकास की दो बड़ी सौगातें देते हुए 152.19 करोड़ रुपये की लागत वाले बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज और 96.50 करोड़ रुपये के खजांची चौराहा फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। करीब एक किलोमीटर लंबा बरगदवा ओवरब्रिज रेलवे फाटक के पुराने जाम से मुक्ति दिलाएगा, जिससे मेडिकल कॉलेज और महाराजगंज जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, 605 मीटर लंबा खजांची फ्लाईओवर जेल बाईपास को स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से सीधे जोड़कर फर्टिलाइजर और सोनौली मार्ग की राह आसान करेगा।
मतदाता सूची से नाम कटने के मामले में शासन ने दिए जांच के आदेश
गोरखपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 के दौरान बड़े पैमाने पर नाम कटने की शिकायतों पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। दिग्विजयनगर वार्ड के प्रतिष्ठित अधिवक्ता कृष्ण कुंवर लाल और उनके पुत्र अरविंद श्रीवास्तव जैसे कई नागरिकों के नाम सूची से गायब मिले हैं। बेतियाहाता क्षेत्र में मोहित जालान जैसे जीवित मतदाताओं के नाम के आगे ‘मृतक’ अंकित कर दिया गया। इसके अलावा, पादरी बाजार स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नोटिस पर गलत पता होने के कारण 2500 से अधिक मतदाता परेशान रहे। इस लापरवाही के लिए संबंधित बीएलओ की जवाबदेही तय की जा रही है।
गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
गोरखपुर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और कानून-व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। मंत्री ने वीर सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए विकास की मुख्यधारा में सबकी भागीदारी का आह्वान किया। समारोह में एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और डीआईजी एस. चनप्पा सहित शहर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
यूजीसी बिल के विरोध में छात्रों ने खून से लिखकर सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर: नए यूजीसी बिल के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर उग्र प्रदर्शन किया। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा, जिसे उन्होंने अपने खून से लिखा था। छात्रों का तर्क है कि यह बिल शैक्षणिक संस्थानों की स्वायत्तता को समाप्त कर देगा और सरकारी हस्तक्षेप बढ़ाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बिल के माध्यम से जाति आधारित भेदभाव को बढ़ावा देने और सवर्ण समाज के प्रति दोहरी नीति अपनाने का गंभीर आरोप भी लगाया।
बिशप डोमिनिक कोक्कट का अंतिम संस्कार और गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धांजलि
गोरखपुर: गोरखपुर डायोसीज के पहले धर्माध्यक्ष बिशप डोमिनिक कोक्कट का मंगलवार को पूरे धार्मिक सम्मान के साथ सेंट जोसेफ्स कैथेड्रल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सीरो-मालाबार चर्च के प्रमुख मेजर आर्च बिशप राफेल थट्टिल ने पवित्र शास्त्र का पाठ किया। अंतिम विदाई देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए धर्माध्यक्ष और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बिशप के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया।
गोरखनाथ मंदिर में बुढ़वा मंगल के अवसर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
गोरखपुर: मकर संक्रांति के बाद आने वाले बुढ़वा मंगल के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज के जिलों से आए भक्तों ने कतारबद्ध होकर गुरु गोरक्षनाथ को पवित्र खिचड़ी अर्पित की और सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में लगे पारंपरिक खिचड़ी मेले में भी देर शाम तक रौनक बनी रही। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे।
चंपा देवी पार्क में राजन जी की नौ दिवसीय भव्य राम कथा का शुभारंभ
गोरखपुर: तारामंडल स्थित चंपा देवी पार्क में विख्यात कथा वाचक राजन जी की नौ दिवसीय राम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। डॉ. कुमुद त्रिपाठी, अशोक शुक्ला और बृजेश राम त्रिपाठी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजन जी ने भोजपुरी के पुट के साथ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि राम कथा जीवन की हर व्यथा का समाधान है और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और संस्कारों से जोड़ने का एकमात्र मार्ग है।
रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले भाइयों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
गुलरिहा: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो सगे भाइयों, शैलेश शर्मा और राजेश शर्मा के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इन आरोपियों ने अपने सगे रिश्तेदारों और महराजगंज के युवाओं को ग्रुप-डी और टेक्नीशियन पदों का लालच देकर लाखों रुपये हड़प लिए थे। पुलिस अब इन जालसाजों की संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के लिए खजनी के अंकुश का हुआ चयन
गोरखपुर: ग्रामोदय इंटर कॉलेज के कक्षा सात के छात्र अंकुश का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली माध्यमिक विद्यालयी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (अंडर-14) के लिए हुआ है। खजनी क्षेत्र के रहने वाले अंकुश एक बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं; उनके पिता मजदूरी कर परिवार पालते हैं। संसाधनों के अभाव के बावजूद अंकुश की यह उपलब्धि जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।
13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म और स्पा सेंटर देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़
गोरखपुर: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे स्पा सेंटर में बेचने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच में अनिरुद्ध ओझा जैसे गिरोहबाजों और ‘फ्लाई इन वन’ होटल के मालिक अनुराग सिंह की संलिप्तता सामने आई है। यह नेटवर्क व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजकर देह व्यापार का संचालन कर रहा था। पुलिस अब आरोपियों के देवरिया और महराजगंज स्थित अन्य होटलों को भी सील करने की तैयारी में है।
लापरवाही के आरोप में गोरखनाथ थाना प्रभारी और पांच चौकी इंचार्ज हुए निलंबित
गोरखपुर: किशोरी के अपहरण और स्पा सेंटर मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी राजकरन नय्यर ने गोरखनाथ इंस्पेक्टर शशिभूषण राय और पांच अन्य चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में प्रशांत पाठक, अमरेश सिंह, राजीव तिवारी, आदित्य उपाध्याय और अनूप सिंह शामिल हैं। विभाग की इस कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
बैंकॉक से तस्करी कर लाई गई हाइड्रोपोनिक वीड गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश
गीडा: एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने एकला बांध के पास से बैंकॉक से तस्करी कर लाई गई ‘ओसियन ग्रीन’ हाइड्रोपोनिक वीड और स्मैक के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना सैम उर्फ विपुल फिलहाल फरार है। यह हाईब्रिड नशा नेपाल के कैसिनो और शहर के बड़े क्लबों में खपाने की योजना थी। पुलिस ने तस्करों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी और दो वाहन जब्त किए हैं।
गोला क्षेत्र में अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोला: इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने और 15 हजार रुपये ऐंठने के आरोप में विशाल नामक युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी अब युवती से एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था। पुलिस आईटी एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही है।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी से तंग आकर किशोरी ने खुद को लगाई आग
गोरखनाथ: क्षेत्र की एक 16 वर्षीय किशोरी ने जीशान नामक युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी युवक ने फोटो एडिट कर अश्लील बनाने और 10 लाख रुपये न देने पर वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पंकज निषाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को भेजा गया जेल
झंगहा: बड़की दुबौली गांव में जमीन विवाद में पंकज निषाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज निषाद सहित चार लोगों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक और वाहन भी बरामद किया है। पंकज के सात वर्षीय बेटे कार्तिकेय ने सोमवार को अपने पिता को मुखाग्नि दी, जिससे पूरा क्षेत्र शोकाकुल हो गया।
संदिग्ध मौत के मामले में डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव
गगहा: पुरसौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दिलशाद की मौत के मामले में उसके भाई सरफराज की तहरीर पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया। परिजनों का आरोप है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में विशाल और उसकी मां पर केस दर्ज
गुलरिहा: थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में विशाल निषाद और उसकी मां गुड्डी देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
उनवल में प्रेमी युगल ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान देने की कोशिश
उनवल: खजनी क्षेत्र के एक गांव में तेहरी संस्कार में आए प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी कहीं और तय होने से क्षुब्ध होकर दोनों ने यह कदम उठाया।
खोरठा गांव में किशोर का संदिग्ध शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
उनवल: खोरठा गांव में 15 वर्षीय किशोर कृष्ण निषाद का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों के अनुसार मृतक रील बनाने का शौकीन था लेकिन पिछले कुछ दिनों से शांत रह रहा था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जमीन विवाद में पुलिस की खिड़की से घर में घुसने का वीडियो हुआ वायरल
गोला: बेवरी चौराहे पर दो पक्षों के बीच चल रहे जमीन विवाद के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा खिड़की और दीवार फांदकर घर में घुसने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला सिपाही भी नजर आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि मारपीट की सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की गई थी।
मौसम का मिजाज बदला: तेज हवा और हल्की बारिश की दी गई चेतावनी
गोरखपुर: मौसम वैज्ञानिक टी.बी. सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 जनवरी को 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और आम जनता को खुले में न जाने की सलाह दी है।
पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने निकाली रैली
गोरखपुर: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से गोलघर तक विशाल रैली निकाली। कर्मचारियों ने अन्य विभागों की तरह बैंकों में भी पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग की और सरकार पर उनकी वर्षों पुरानी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।
डंपर की चपेट में आने से सफाई कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत
पिपराइच: सिधावल चौराहे पर शनिवार रात मिट्टी लदे डंपर की चपेट में आने से सफाई कर्मचारी पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर के पहिए के नीचे सिर कुचले जाने से हादसा अत्यंत वीभत्स था। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
महावीर छपरा में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
महावीर छपरा: फोरलेन पार कर रहे 60 वर्षीय राम समर यादव को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग सहित कार में सवार चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गोला में साइड देने के प्रयास में पानी से लदी मैजिक गाड़ी नहर में पलटी
गोला: तहसील रोड पर एक अन्य वाहन को साइड देने के चक्कर में पानी के पाउच से लदी एक मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर सरयू नहर में गिर गई। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि वाहन में रखा सारा सामान नहर में बह गया।
गगहा में बंदर के हमले से छत से गिरकर महिला की हुई मौत
गगहा: भैंसहा गांव में धूप में बैठी 56 वर्षीय कृष्णावती सिंह को एक विशाल बंदर ने छत से धक्का दे दिया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ रहे खूंखार बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।