गोरखपुर की आज की ताजा खबरें पढ़ें: विकास परियोजनाओं, छात्र हत्याकांड के खुलासे, एम्स में नई भर्तियों और मौसम के रेड अलर्ट समेत शहर की हर महत्वपूर्ण खबर का पूरा विवरण सिर्फ एक जगह पर।
रेलवे विस्तार की बड़ी तैयारी, गोरखपुर से दोगुनी होंगी ट्रेनें
गोरखपुर: रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के तीन प्रमुख स्टेशनों—गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी—से अगले पांच वर्षों में ट्रेनों की संख्या दोगुनी करने की योजना बनाने का निर्देश दिया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मौजूदा टर्मिनलों का विस्तार किया जाएगा और नई लाइनों का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधा मिलेगी।
अब ऑनलाइन होगी कल्याण मंडपम की बुकिंग, रुकेगी मनमानी
गोरखपुर: प्रदेश भर में विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए अब कल्याण मंडपम की बुकिंग ऑनलाइन होगी, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और मनमानी पर रोक लगेगी। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत गोरखपुर सहित 63 जनपदों में 66 कल्याण मंडपम के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। नागरिक mandapam.uphq.in पोर्टल के माध्यम से किफायती दरों पर आसानी से बुकिंग कर सकेंगे।
रावत पाठशाला में मुंशी प्रेमचंद सभागार का हुआ लोकार्पण
गोरखपुर: रावत पाठशाला में ‘एक नई आशा’ संस्था द्वारा निर्मित ‘मुंशी प्रेमचंद सभागार’ का लोकार्पण सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने किया। इस सभागार का नाम महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी और बाद में यहां अध्यापन कार्य भी किया था।
नागरिक सुरक्षा के संदेशों के लिए सोशल मीडिया बनेगा सशक्त माध्यम
गोरखपुर: अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में नागरिक सुरक्षा के संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर जोर दिया गया। उन्होंने पदाधिकारियों को फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने तथा एक समर्पित आईटी टीम गठित करने का निर्देश दिया, ताकि आपदा प्रबंधन और आपातकालीन जानकारी तेजी से नागरिकों तक पहुंचाई जा सके।
अवैध बिजली कनेक्शन मामला: दस दिन बाद भी जांच अधूरी
गोरखपुर: बेलुडीहा गांव में ट्रांसफार्मर छिपाने और सिसवा गांव में अवैध रूप से नई बिजली लाइन बिछाने के गंभीर मामले में दस दिन बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है। इस धीमी प्रगति से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जांच जारी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्राली और एक लोडर सीज
बड़हलगंज: खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़हलगंज के खड़ेसरी गांव में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान टीम ने चार ट्रैक्टर-ट्राली और एक लोडर को सीज कर दिया, क्योंकि वाहन संचालक खनन से संबंधित कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए।
मतदाता सूची में 3.22 लाख मतदाताओं की मैपिंग नहीं, भेजा जाएगा नोटिस
गोरखपुर: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की अंतिम रिपोर्ट में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जिले में कुल 3.22 लाख मतदाताओं की मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी है, जिन्हें अब नोटिस भेजकर भारतीय नागरिक होने के दस्तावेज मांगे जाएंगे। इसके साथ ही, रिपोर्ट के अनुसार 6.47 लाख अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे, जबकि 21,898 नए मतदाता जोड़े जाएंगे।
एमजी इंटर कॉलेज में 115 साल बाद छात्राओं को मिलेगा प्रवेश
गोरखपुर: महिला शिक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, 115 साल पुराने महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज ने नए सत्र से छात्राओं के लिए अपने दरवाजे खोलने की घोषणा की है। सत्र 2026-27 से कक्षा 9 और 11 में बालिकाओं का प्रवेश शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के नए अवसर पैदा होंगे।
डीडीयू में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी शुरू होगी पीएचडी
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) सत्र 2025-26 से स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में भी पीएचडी शुरू करने जा रहा है। इस प्रस्ताव पर 29 दिसंबर को होने वाली विद्या परिषद की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि फरवरी में शोध पात्रता परीक्षा (रेट) आयोजित की जाएगी, जिससे शोध के इच्छुक छात्रों को नए अवसर मिलेंगे।
डीडीयू में नकल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 19 छात्र पकड़े गए
गोरखपुर: परीक्षाओं में शुचिता बनाए रखने के लिए डीडीयू और संबद्ध कॉलेजों में चलाए गए अभियान के दौरान 19 छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े गए। इनमें से नौ छात्र मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी के खिलाफ अनुचित साधन प्रयोग (यूएफएम) के तहत सख्त कार्रवाई की है।
शिक्षकों के समायोजन पर विवाद, शिक्षक संघ और बीएसए आमने-सामने
गोरखपुर: सरप्लस शिक्षकों के समायोजन को लेकर जारी की गई सूची में गड़बड़ी और वरिष्ठता पर स्पष्ट दिशा-निर्देश न होने के कारण शिक्षक संगठनों और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिक्षक संघ ने प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है, जिस पर बीएसए ने डेटा में संशोधन का आश्वासन दिया है।
एम्स में 174 नई भर्तियां, नए साल में और सरल होगा उपचार
गोरखपुर: नए साल में गोरखपुर एम्स में 174 नई भर्तियां की जाएंगी, जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सकेगा। इन नियुक्तियों में विशेष रूप से इमरजेंसी के लिए 10 सीनियर रेजिडेंट शामिल होंगे, जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, 40 जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की नियुक्ति से जांच सेवाएं भी और सुदृढ़ होंगी।
डीडीयू ने गोद लिए 75 टीबी मरीज, देखभाल का लिया संकल्प
गोरखपुर: सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 75 टीबी मरीजों को गोद लिया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन और सीएमओ की उपस्थिति में इन मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। विश्वविद्यालय इन मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने तक उनकी देखभाल करेगा।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में घने कोहरे का रेड अलर्ट, कोल्ड डे जैसे हालात
गोरखपुर: मौसम विभाग ने गोरखपुर-बस्ती मंडल में 27 दिसंबर तक अत्यंत घने कोहरे और ‘कोल्ड डे’ की स्थिति को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दिनभर ठंड का प्रकोप बना रहा।
कोहरे की मार: ट्रेनें और उड़ानें घंटों लेट, यात्री परेशान
गोरखपुर: घने कोहरे और खराब मौसम के कारण ट्रेन और विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। शुक्रवार को चंपारण हमसफर और गोरखधाम एक्सप्रेस समेत लगभग 30 ट्रेनें घंटों की देरी से गोरखपुर पहुंचीं। वहीं, दिल्ली और मुंबई से आने-जाने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो की कई उड़ानें भी लेट हुईं, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट में गौतम स्पोर्टिंग और सरदारनगर एफसी की जीत
गोरखपुर: एक स्थानीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्टिंग और सरदारनगर एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिए। खेल की संक्षिप्त खबरों के बाद, अब नजर डालते हैं अपराध जगत की उन घटनाओं पर, जिन्होंने शहर की कानून-व्यवस्था के समक्ष चुनौतियां पेश की हैं।
पिपराइच छात्र हत्याकांड: शव रखकर ढाई घंटे हंगामा, सड़क जाम
गोरखपुर: पिपराइच में 11वीं के छात्र सुधीर उर्फ भोला की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी के घर के सामने शव रखकर करीब ढाई घंटे तक जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दी। घटना के पीछे इंस्टाग्राम पर हुआ विवाद बताया जा रहा है। एसएसपी के सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
विशाल यादव हत्याकांड का खुलासा: 50 रुपये के विवाद में गई जान
सहजनवां: कारपेंटर विशाल यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या का तात्कालिक कारण प्रेम प्रसंग न होकर, शराब के लिए 50 रुपये को लेकर ईंट-भट्ठे के मजदूरों से हुआ विवाद था। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और एक अन्य की तलाश में बिहार टीम भेजी है।
पत्नी की हत्या कर ससुराल पहुंचा था आरोपी, अनजान परिजनों ने की खातिरदारी
गोला (गोरखपुर): बेलघाट में पत्नी की हत्या कर उसे दफनाने वाले आरोपी पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद वह अनजान बनकर अपने ससुराल पहुंचा, जहां unsuspecting ससुराल वालों ने उसकी खूब खातिरदारी की। इस दौरान वह लगातार पत्नी के चरित्र पर झूठे लांछन लगाता रहा।
पत्नी की हत्या का आरोपी पति भेजा गया जेल
हरपुर बुदहट: उपरोक्त मामले में बेलघाट थाना पुलिस ने आरोपी पति को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा और रस्सी भी बरामद कर ली है।
छेड़खानी का विरोध करने पर हमला, ग्राम प्रधान समेत 11 पर केस
गोला: एक 14 वर्षीय किशोरी से अश्लील टिप्पणी का विरोध करने पर उसके परिवार पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने किशोरी के परिवार की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है, वहीं दूसरे पक्ष से भी मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है।
नमकीन मशीन के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी, बेटी को बंधक बनाने का भी आरोप
गोला: नमकीन बनाने की मशीन देने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अखिलेश कुमार मिश्रा ने आरोप लगाया है कि अभय इंटर प्राइजेज ने पैसा लेने के बावजूद न तो मशीन दी और न ही रकम लौटाई, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पुत्री भी आरोपियों के कब्जे में है, जिसकी तलाश पुलिस की मदद से ही संभव है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिफ्ट देने के बहाने युवती से दुष्कर्म का प्रयास
कैंपियरगंज: गांव के ही एक युवक ने एक युवती को दुकान तक छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और फिर उसे पुल के नीचे ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सीढ़ी से गिरकर फाइबर ऑपरेटर की दर्दनाक मौत
पादरी बाजार (गोरखपुर): शाहपुर इलाके में वाई-फाई कनेक्शन ठीक करते समय सीढ़ी से संतुलन बिगड़ने के कारण 40 वर्षीय फाइबर ऑपरेटर गुड्डू की गिरकर मौत हो गई। रात में हुई इस दुखद घटना से परिवार में मातम पसरा है।
एक साथ उठी दो बहनों की अर्थी, बड़ी बहन के शव के सामने छोटी ने तोड़ा दम
चौरीचौरा/सरदारनगर: शत्रुघ्नपुर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां 70 वर्षीय बड़ी बहन द्रौपदी के निधन के बाद अंतिम दर्शन करने पहुंची 60 वर्षीय चचेरी बहन सुगंधी की सदमे से हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस मार्मिक घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।