गोरखपुर में आज की सभी प्रमुख खबरें, राजनीति, अपराध, त्योहारों की तैयारियां, रेल और शिक्षा जगत की सुर्खियां एक ही स्थान पर जानें।
ट्रांसमिशन में खराबी के कारण पच्चीस हजार घरों की बिजली गुल
बरहुआं ट्रांसमिशन में ‘सीटी’ उपकरण के जलने से तकनीकी खराबी आई, जिससे गोरखपुर में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इस खराबी के कारण लालडिग्गी और राजघाट सबस्टेशन क्षेत्रों के लगभग पच्चीस हजार घरों में बृहस्पतिवार को शाम छह बजे से रात ग्यारह बजे तक बिजली गुल रही।
छठ पूजा के मद्देनजर ग्राम पंचायतों में तीन दिवसीय सफाई अभियान
ग्रामीण क्षेत्र में छठ पूजा की तैयारियों के तहत चौबीस से छब्बीस अक्टूबर तक तीन दिवसीय वृहद सफाई अभियान चलाया जाएगा। पंचायती राज के उप निदेशक द्वारा निर्देशित इस अभियान में तालाबों, सड़कों और छठ घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी पंचायत इस कार्य की निगरानी करेंगे।
सहजनवां और पिपराइच में दो अलग-अलग आत्महत्या की घटनाएं
सहजनवां और पिपराइच में आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। सहजनवां में, बीस वर्षीय युवती निशा ने मानसिक तनाव और गरीबी के कारण जान दे दी। दूसरी घटना पिपराइच में हुई, जहां अट्ठाईस वर्षीय मजदूर जयराम निषाद ने आत्महत्या कर ली। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
छठ के बाद बरहुआ-मोहद्दीपुर एचटी लाइन की क्षमता बढ़ाई जाएगी
गोरखपुर में छठ पर्व के बाद, बरहुआ से मोहद्दीपुर तक जाने वाली एचटी लाइन की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। एक नया केबल लगाकर इसकी क्षमता चार सौ एंपीयर से बढ़ाकर एक हजार एंपीयर की जाएगी। इस सोलह किलोमीटर लंबी परियोजना पर दस करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिससे ग्यारह से अधिक फीडरों के उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
डिलीवरी कंपनी के गोदाम में चोरी; चोरों ने दीवार पर लिखा ‘किंग’
शाहपुर इलाके में एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के गोदाम में चोरी की घटना हुई। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे, एक कंप्यूटर, एक इन्वर्टर बैटरी और लगभग दो सौ सामान के पैकेट चुरा लिए। एक विचित्र घटनाक्रम में, चोरों ने जाने से पहले दीवार पर अंग्रेजी में ‘किंग’ शब्द लिख दिया।
गोरखपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी, बीस नियमित उड़ानें शामिल
गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए नया विंटर फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो छब्बीस अक्टूबर दो हजार पच्चीस से अट्ठाईस मार्च दो हजार छब्बीस तक प्रभावी रहेगा। इस शेड्यूल में कुल बीस नियमित उड़ानें शामिल हैं, जो दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
जिला महिला अस्पताल में एनेस्थेटिस्ट की नियुक्ति, अब रात में भी ऑपरेशन
जिला महिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार हुआ है। संविदा पर एक एनेस्थेटिस्ट की नियुक्ति और टीबी अस्पताल से दो अन्य को संबद्ध किए जाने के बाद अब रात में भी सिजेरियन डिलीवरी की जा रही है। इस कदम से प्रतिदिन होने वाले ऑपरेशनों की संख्या लगभग सात-आठ से बढ़कर करीब बीस हो गई है।
मां द्वारा मोबाइल छीने जाने से नाराज किशोरी ने दी जान
गगहा क्षेत्र के गरयाकोल गांव में ग्यारहवीं कक्षा की सोलह वर्षीय छात्रा राजलक्ष्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मौसेरे भाई के अनुसार, वह उस दिन अपनी मां द्वारा मोबाइल फोन छीन लिए जाने से परेशान थी, जिसके चलते उसने यह दुखद कदम उठाया।
छठ पर्व के कारण लोकल बसों में यात्रियों की भारी भीड़
गोरखपुर बस स्टेशन पर छठ पर्व के अवसर पर घर जाने वाले लोगों की वजह से यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। बृहस्पतिवार को विशेष रूप से कुशीनगर और देवरिया जाने वाली बसों में अत्यधिक भीड़ थी। परिवहन निगम इस भीड़ को प्रबंधित करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी कर रहा है।
छठ के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़, दो लिफ्ट खराब
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छठ के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी गई। वैशाली एक्सप्रेस और बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान स्टेशन पर दो लिफ्टों के खराब होने से बुजुर्ग यात्रियों को विशेष असुविधा का सामना करना पड़ा।
डीडीयू की वार्षिक एथलेटिक्स मीट में पांच सौ से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दस से बारह नवंबर तक वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पांच सौ से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। इस आयोजन में पुरुषों और महिलाओं के लिए बाईस-बाईस स्पर्धाएं होंगी। विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों के लिए ट्रायल पांच नवंबर को होगा।
केस में समझौते के लिए पांच लाख रुपये मांगने पर लोहे की रॉड से पीटा
बड़हलगंज में एक आपराधिक घटना में, शिवचंद यादव नामक व्यक्ति पर बुधवार रात लोहे की रॉड से हमला किया गया। आरोप है कि अनुराग उर्फ अन्नू यादव और शैलेश यादव ने एक पुराने मारपीट के मामले में समझौता करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की और इनकार करने पर उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में मारपीट, तीन घंटे रुका विसर्जन
सहजनवां में लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान जोन्हिया रेलवे क्रॉसिंग के पास दो गुटों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना के कारण विसर्जन यात्रा तीन घंटे तक रुकी रही और अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ही पुलिस सुरक्षा में इसे फिर से शुरू किया गया।
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई
तिवारीपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जिसने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती दो हजार अठारह में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी की थी। तीन सदस्यों वाले इस गिरोह ने कई राज्यों के पीड़ितों से लगभग पैंतालीस लाख रुपये की ठगी की।
विज्ञापन
गीडा स्थापना दिवस पर अंबुजा सीमेंट समेत कई फैक्टरियों का शिलान्यास
गीडा के स्थापना दिवस (तीस नवंबर) के अवसर पर कई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री भी शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी बीस एकड़ भूमि पर बनने वाले एक कन्वेंशन सेंटर की भी आधारशिला रखेंगे।
छठ पर्व के लिए घाटों की सफाई शुरू, नदी में पूजन सामग्री डालने पर रोक
गुरु गोरक्षनाथ घाट/नगर निगम ने छठ पूजा की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत शहर के घाटों, विशेषकर गुरु गोरक्षघाट की सफाई और समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। एक सौ दस कृत्रिम तालाबों की भी सफाई की जा रही है। नगर आयुक्त ने नदी में पूजन सामग्री फेंकने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
दिव्यांग भाई की पेंशन के लिए हत्या, छोटा भाई और भाभी गिरफ्तार
खोराबार में एक दिव्यांग व्यक्ति रामनिवास की हत्या उसके छोटे भाई अमरजीत निषाद और भाभी श्यामरथी देवी ने कर दी। हत्या का मकसद पीड़ित की तीन हजार रुपये की विकलांगता पेंशन थी, जिसे आरोपी दंपती शराब के लिए लेना चाहते थे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
छठ की भीड़ के चलते महेवा मंडी में ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित
महेवा मंडी समिति ने छठ पर्व के कारण व्यापारियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए बृहस्पतिवार से मुख्य द्वार से ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, प्रतिबंध के बावजूद कुछ वाहन पिछले गेट से अंदर घुस गए, जिससे मंडी के भीतर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
शैक्षणिक अभिलेखों में छेड़छाड़ मामले की विशेष कार्य बल से जांच की मांग
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक अभिलेखों में छेड़छाड़ के एक मामले की जांच विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है। विश्वविद्यालय ने पहले ही एक बर्खास्त शिक्षिका पर कथित रूप से अपनी बीए और बीएड की मार्कशीट में हेरफेर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुन्ना हत्याकांड में सुराग नहीं, पुलिस पड़ोसियों से कर रही पूछताछ
बांसगांव में पंद्रह अक्टूबर को हुए मुन्ना निषाद हत्याकांड में पुलिस को अब तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है और न ही हत्या का कोई स्पष्ट मकसद स्थापित हो पाया है। पुलिस एक पड़ोसी से पूछताछ कर रही है, लेकिन जांच में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।
जेल में मुलाकात के लिए अब कैदी का भी आधार कार्ड अनिवार्य
गोरखपुर जेल में एक नया सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया जा रहा है, जिसके तहत किसी भी मुलाक़ात के लिए आगंतुक को अपना आधार कार्ड और कैदी का आधार कार्ड नंबर दोनों प्रदान करना होगा। सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इस डेटा को ई-सृजन डाटा सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
अस्पताल में मरीज की मौत पर लापरवाही का आरोप, परिजनों का हंगामा
जेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को साठ वर्षीय रमेश रावत की मौत हो गई। दस अक्टूबर को एक दुर्घटना में पैर में फ्रैक्चर के बाद वह ठीक हो रहे थे। उनके परिवार ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की।
नकहा जंगल-गोंडा और मथुरा-कासगंज रेल लाइन दोहरीकरण का सर्वे पूरा
पूर्वोत्तर रेलवे की दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में प्रगति हुई है। नकहा जंगल-गोंडा (दो सौ पंद्रह किमी) और मथुरा-कासगंज (एक सौ पांच किमी) रेल लाइनों के दोहरीकरण के लिए लिडार सर्वे पूरा हो गया है। अब विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है और अगले साल काम शुरू होने की उम्मीद है।
दिवाली के बाद बढ़े डायरिया और वायरल फीवर के मरीज
जिला अस्पताल की एक स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली के बाद मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है, प्रतिदिन एक सौ पचास से दो सौ मरीज आ रहे हैं। इनमें से लगभग चालीस प्रतिशत मरीज वायरल फीवर और डायरिया से पीड़ित हैं, जिसका कारण मौसम में बदलाव और त्योहारी खान-पान को माना जा रहा है।
जलभराव खत्म करने के लिए चंपा देवी पार्क से गोरक्ष एन्क्लेव तक बनेगी फोरलेन सड़क
गोरखपुर विकास प्राधिकरण की एक शहरी विकास योजना के तहत, चंपा देवी पार्क से गोरक्ष एन्क्लेव तक की सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य तारामंडल क्षेत्र में लगातार जलभराव की समस्या को हल करना और कनेक्टिविटी में सुधार करना है।
डीडीयू में इस बार पंद्रह राज्यों के छात्रों ने लिया प्रवेश
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय पहुंच में वृद्धि देखी जा रही है। सत्र दो हजार पच्चीस-छब्बीस के लिए, पंद्रह विभिन्न राज्यों के एक सौ उनहत्तर छात्रों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है, जो पिछले वर्ष के आठ राज्यों की तुलना में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है।
विदेश भेजने के नाम पर ठगी, मालदीव में फंसे तीन युवकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
गोरखपुर के एक एजेंट ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की, जिसमें तीन युवक रामचंद्र, प्रेमचंद्र और हरिनारायण ठगे गए। उन्हें अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी का वादा करके मालदीव भेजा गया, लेकिन वहां उन्हें बिना किसी सुविधा या वेतन के एक सुनसान द्वीप पर छोड़ दिया गया। अब उन्होंने घर लौटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की अपील की है।
त्योहार में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदलेंगे, होल्डिंग एरिया में मिलेगी सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे ने त्योहारी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए भ्रम से बचने हेतु त्योहारों के मौसम में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदलने का फैसला किया है। गोरखपुर और छपरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को टिकट, भोजन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
एक ही वर्ष की बीएड की दो फर्जी मार्कशीट का मामला सामने आया
डीडीयू से संबद्ध दो अलग-अलग कॉलेजों की एक ही वर्ष (उन्नीस सौ बानवे) की दो अलग-अलग बीएड की मार्कशीट का मामला सामने आया है। आजमगढ़ से सत्यापन के अनुरोध पर यह खुलासा हुआ। विश्वविद्यालय की जांच में किसी भी रोल नंबर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, जिससे दोनों मार्कशीट के फर्जी होने की पुष्टि हुई।
नौसड़ चौराहे पर पथराव मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
गीडा पुलिस ने हनुमान चौहान की मौत के बाद हुए नौसड़ विरोध प्रदर्शन में पथराव की घटना के सिलसिले में दो और आरोपियों, विकास और सुभाष कुमार, को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई है।
महेवा मंडी के निकास गेट पर बनेगी नई सब्जी मंडी
महेवा मंडी का विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत थोक बाजार के निकास गेट के पास लगभग डेढ़ एकड़ खाली जमीन पर एक नई सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए टेंडर को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसकी लागत लगभग एक लाख उन्यासी हजार रुपये होगी।
विजिलेंस की छापेमारी में दो टीटीई अतिरिक्त रुपयों के साथ पकड़े गए
पूर्वोत्तर रेलवे विजिलेंस ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस और कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस में औचक निरीक्षण किया और दो टिकट चेकिंग कर्मचारियों (टीटीई) को अतिरिक्त नकदी के साथ पकड़ा। यह कार्रवाई उन टीटीई के खिलाफ की गई जो त्योहारी सीजन के दौरान बर्थ उपलब्ध कराने के लिए कथित तौर पर रिश्वत लेते हैं।
मौसम पूर्वानुमान: रात में गिरेगा तापमान, उनतीस अक्टूबर को बूंदाबांदी के आसार
गोरखपुर क्षेत्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अट्ठाईस अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण उनतीस अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
गोवर्धन पूजा: महिलाओं ने की श्रीकृष्ण के गिरधारी स्वरुप की पूजा
हट्ठी माता मंदिर के पास दिवाली के अगले दिन बृहस्पतिवार को, महिलाओं ने गोवर्धन पूजा की। अन्नकूट के नाम से भी जाने जाने वाले इस त्योहार में गायों की पूजा की जाती है।
कायस्थ समाज ने की भगवान चित्रगुप्त की पूजा, कलम-दवात का रखा लेखा-जोखा
बक्शीपुर स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में यम द्वितीया के अवसर पर, कायस्थ समाज के सदस्यों ने भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर ‘कलम-दवात पूजा’ की। इस दिन, वे कलम और दवात की पूजा करते हैं और वर्ष के अपने कर्मों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हैं।


