धर्मशाला बाजार से नॉर्मल पुलिस चौकी तक बन रहे हेरिटेज कॉरिडोर का काम मार्च तक होगा पूरा
गोरखपुर: शहर की ऐतिहासिक पहचान को संवारने के लिए धर्मशाला बाजार से नॉर्मल पुलिस चौकी तक निर्माणाधीन हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना को मार्च माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण और सीवर कनेक्शन कार्यों में तेजी लाई गई है, जिससे शहर के इस हिस्से को वाराणसी के गोदौलिया मॉडल की तर्ज पर विकसित किया जा सके।
हेरिटेज कॉरिडोर में एक रंग और समान साइन बोर्ड पर व्यापारियों ने जताई सहमति
गोरखपुर: महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुई बैठक में हेरिटेज कॉरिडोर के अंतर्गत आने वाली दुकानों के अग्रभाग को एक समान रंग और एक जैसे साइन बोर्ड लगाने के प्रस्ताव पर व्यापारियों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। इससे बाजार को एक व्यवस्थित और सुंदर स्वरूप मिलेगा, हालांकि नखास क्षेत्र के कुछ व्यापारियों ने निर्माण कार्य के कारण वर्तमान में व्यापार में आ रही सुस्ती पर चिंता भी व्यक्त की है।
ई-सिटी बस यूपी ऐप से यात्रियों को मिलेगी बसों की सटीक लोकेशन
गोरखपुर: शहरी यातायात को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए ‘ई-सिटी बस यूपी’ ऐप का शुभारंभ किया गया है। यह तकनीकी समाधान यात्रियों को बसों की सटीक स्थिति (रियल टाइम लोकेशन) जानने में मदद करेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग और अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।
गौतम विहार कॉलोनी में सुरक्षा के लिए ग्रीनवुड अपार्टमेंट की दीवार की चौड़ाई बढ़ेगी
गोरखपुर: स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने गौतम विहार कॉलोनी स्थित ग्रीनवुड अपार्टमेंट की रिटेंशन वॉल की चौड़ाई को बढ़ाकर 350 मिलीमीटर करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे भविष्य में किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सके।
रामगढ़ताल को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय उपवास
गोरखपुर: पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता दिखाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ताल को प्रदूषण से बचाने के लिए एक दिवसीय उपवास रखा। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि नालों के गंदे पानी को सीधे ताल में गिरने से रोका जाए ताकि शहर की इस धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके।
मतदाता सूची पुनरीक्षण में 2.83 लाख लोगों को नोटिस, लोगों ने उठाये सवाल
गोरखपुर: मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रशासन ने लगभग 2.83 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए हैं। इस जटिल प्रक्रिया के दौरान नंदानगर निवासी सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी वीरेंद्र सिंह जैसे कई नागरिकों ने परिजनों के विवरण को लेकर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और उससे उत्पन्न कठिनाइयों पर सवाल उठाए हैं।
आईटीआई चरगांवा के रोजगार मेले में 147 युवाओं का हुआ चयन
गोरखपुर: युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए चरगांवा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में 147 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से इन युवाओं को जॉब ऑफर प्रदान किए, जो कौशल विकास मिशन की सफलता को दर्शाता है।
जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 20 फरवरी तक करें आवेदन
गोरखपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 से 11वीं तक की रिक्त सीटों के लिए 15 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए इच्छुक छात्र 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
डीडीयू के भौतिकी विभाग में एबीवीपी का हंगामा, पुलिस सुरक्षा में निकले वक्ता
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में एक विशेष व्याख्यान के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। वैचारिक टकराव की स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि वक्ता प्रोफेसर शिबेश जस पैसिफिक को पुलिस सुरक्षा के बीच बाहर निकालना पड़ा।
एम्स में सीएम राहत कोष की मदद से बुजुर्ग महिला का जटिल व्हिपल्स ऑपरेशन सफल
गोरखपुर: एम्स गोरखपुर में चिकित्सकों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रही 62 वर्षीय महिला का जटिल व्हिपल्स ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली आर्थिक सहायता ने इस महंगे इलाज को संभव बनाया, जिसमें पैंक्रियाज के हिस्से के साथ कई नाजुक अंगों की सर्जरी शामिल थी।
आयुष्मान भारत योजना से गंभीर मरीज को मिला नया जीवन, प्लाज्मा एक्सचेंज तकनीक का प्रयोग
गोरखपुर: एम्स के मेडिसिन विभाग में थेरैप्यूटिक प्लाज्मा एक्सचेंज तकनीक के जरिए मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित एक गंभीर रोगी की जान बचाई गई। श्वसन मांसपेशियों की विफलता का सामना कर रहे इस मरीज के इलाज का पूरा खर्च आयुष्मान भारत योजना द्वारा वहन किया गया, जिसमें दूषित प्लाज्मा को स्वस्थ प्लाज्मा से बदला गया।
नकहा स्टेशन के पास लगा इन-मोशन वे ब्रिज, चलती ट्रेन का मापेगा वजन
गोरखपुर: रेलवे ने मालगाड़ियों की ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए नकहा स्टेशन के पास अत्याधुनिक ‘इन मोशन वे ब्रिज’ तकनीक स्थापित की है। यह सिस्टम 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी का वजन मापने में सक्षम है, जिससे रेलवे के राजस्व और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का जोरदार प्रदर्शन
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने नई पेंशन योजना (NPS) और एकीकृत पेंशन योजना का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार से अपनी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक की खेल प्रतियोगिता में अमन और विजय लक्ष्मी अव्वल
गोरखपुर: महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 1500 मीटर दौड़ में अमन विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में विजय लक्ष्मी यादव ने बाजी मारी।
मारवाड़ी युवा मंच ने पुलिस और समाजसेवियों को किया सम्मानित
गोरखपुर: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन समाज में सकारात्मक कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।
सिंगापुर निवासी श्रीनिवास राय ने गांव में स्कूल बनवाकर पेश की मिसाल
गोरखपुर: अपनी जड़ों से जुड़े रहने का एक शानदार उदाहरण पेश करते हुए सिंगापुर निवासी श्रीनिवास राय ने अपने पैतृक गांव कनईचा में स्कूल और मंदिर का निर्माण कराया है। उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गणतंत्र दिवस पर स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में दिखेगा शहर का जायका
गोरखपुर: आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में ‘स्वच्छता सर्वोपरि’ की थीम पर स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह फेस्टिवल न केवल शहर की गैस्ट्रोनॉमी संस्कृति को बढ़ावा देगा बल्कि खानपान में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाएगा।
खुद को आईपीएस बताकर रौब झाड़ने वाला जालसाज पत्नी की मदद से गिरफ्तार
गोरखपुर: पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी शनि शर्मा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी पहली पत्नी पूजा की मदद ली और लालच का जाल बिछाकर उसे सफलतापूर्वक दबोच लिया।
नौकरी के नाम पर 29 लाख की ठगी करने वाला संजीव कुमार गिरफ्तार
गोरखपुर: शिक्षा विभाग और रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से 29 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी संजीव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन लगातार ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।
एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग के बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
गोरखपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एंटी करप्शन टीम ने मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण मंडल के टेंडर बाबू अभिषेक भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बैंक लोन न चुकाने पर एजाज अहमद का मकान सील
गोरखपुर: करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और बैंक लोन की किस्तें जमा न करने के आरोप में प्रशासन ने शाहपुर के मोहम्मद नगर निवासी एजाज अहमद के मकान को सील कर दिया है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन के कड़े रुख को दर्शाती है।
गोला में खनन माफिया ने नायब तहसीलदार को डंपर से कुचलने की कोशिश की
गोरखपुर: जिले में खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि गोला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार और होमगार्ड को डंपर से कुचलने का प्रयास किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस को दी जा रही चुनौतियां कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज से लापता बच्ची को पुलिस ने एक घंटे में खोज निकाला
गोरखपुर: बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज परिसर से अपनी नानी के पास आई पांच वर्षीय बालिका के लापता होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाई। पुलिस टीम ने मात्र एक घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित खोजकर परिजनों को सौंप दिया, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 24 जनवरी को बारिश के आसार
गोरखपुर: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 24 जनवरी को गोरखपुर और आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। फिलहाल तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, लेकिन बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है।